ताज़ा खबर
Home / Gujrat / स्कूटी पर लेकर बैठा था लाखों के गहने, अचानक दौड़कर ‘महिला’ आई और पलक झपकते ही छीन ले गई बैग, वीडियो वायरल

स्कूटी पर लेकर बैठा था लाखों के गहने, अचानक दौड़कर ‘महिला’ आई और पलक झपकते ही छीन ले गई बैग, वीडियो वायरल

चोरी की घटनाओं में चोर कभी भी अपना सुराग नहीं छोड़ना चाहता है। इसलिए पुलिस के हाथों पकड़े जाने से पहले ही वह शातिर प्लानिंग करते है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक क्लिप में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। दावे के मुताबिक, सलवार-सूट पहन महिला के वेष में आया चोर स्कूटी पर बैठे शख्स के पास से 28 किलो की चांदी से भरे ज्वैलरी के बैग को लेकर भाग जाता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को दी गई जानकारी में व्यापारी ने बताया कि अहमदाबाद के कृष्णा नगर में दुकान के बाहर उसका एक कर्मचारी स्कूटी पर 28 किलो चांदी से भरे आभूषणों के बैग के साथ खड़ा था। इसी दौरान वहां से सलवार-सूट पहनकर आया शख्स, उससे बैग छीनकर भाग जाता है। सीसीटीवी में कैद हुई इस घटना पर लोग भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

सलवार-सूट में आए थे चोर

सलवार-सूट में आए थे चोर

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर ने महिला का वेष धारण किया हुआ है। सलवार-सूट के साथ बंदे ने अपने मुंह को भी दुपट्टे से ढका हुआ है। क्लिप में स्कूटी पर बैठा शख्स बड़े ही आलस भरे मूड में किसी का इंतजार कर रहा होता है कि इतने में चोर तेजी से आता है और उसका बैग उठाकर भाग जाता है।

बैग भारी होने के चलते वह ज्यादा दूर नहीं भाग पाता। ऐसे में आगे बाइक पर इंतजार कर रहे अपने दूसरे साथ के पास पहुंचकर वह बाइक पर बैठकर झट से वहां से फरार हो जाता है। उसके पीछे स्कूटी वाले शख्स के अलावा दुकान के अन्य लोग भी दौड़ते है, लेकिन कोई भी उसे पकड़ नहीं पाता है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, बाद में दुकान के मालिक विकेश शाह अपनी दुकान में हुई चोरी की कंप्लेंट पुलिस में दर्ज कराते है। वह बताते है कि उस बैग में चांदी के पायल और झुमके थे, जिनकी कीमत करीब 23 लाख रुपये थी। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने पर X यूजर्स भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

मामला थोड़ा पेचीदा लग रहा है…

मामला थोड़ा पेचीदा लग रहा है…

चोरी की सीसीटीवी फुटेज देखकर यूजर्स डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी की भूमिका में आ गए है। और कमेंट सेक्शन में वीडियो को बारीक नजरों से देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- स्कूटी वाला मिला हुआ लगता है वरना सलवार-सूट में आया चोर भाग नहीं सकता था। दूसरे ने कहा कि यह पूरी चोरी प्लानिंग के साथ हुई है।

तीसरे ने लिखा कि स्कूटी पर खड़ा ज्वेलरी शॉप का कर्मचारी भी चोरों से मिला हुआ है। चौथे ने कहा कि मैं मान ही नहीं सकता कि बिना स्कूटी वाले की मदद के वह चोर इस तरह भाग पाएगा।

About jagatadmin

Check Also

Ahmedabad plane crash: 15 पेज की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा; दोनों इंजन बंद होने से क्रैश हुआ विमान

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून) को एअर इंडिया विमान क्रैश हुआ। हादसे के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *