ताज़ा खबर
Home / देश / पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 ध्वस्त, टैंक और पनडुब्बी भी कर चुका है नष्ट

पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 ध्वस्त, टैंक और पनडुब्बी भी कर चुका है नष्ट

पाकिस्तानी सेना चीन के JF-17 और J-10 जैसे लड़ाकू विमानों, HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम के भरोसे भारतीय सेना की टक्कर लेने की कोशिश की थी. लेकिन ऑपरेशन सिंदूर में उसके दावे के परखच्चे उड़ा दिए. इसके बाद जब पाकिस्तान ने फिर से भारतीय सीमा पर उकसावे की कार्रवाई की और मिसाइल से हमले किए तो भारत ने ड्रोन हमले करके उसके HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को ही ध्वस्तकर दिया है. भारतीय सेना ने इसकी पुष्टि की है.

चीन निर्मित एयर डिफेंस सिस्टम

लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली एंटी मिसाइल प्रणाली 2021 से पाकिस्तान के पास है. इसकी क्षमता एक साथ 100 टारगेट को पहचान कर उन्हें निशाना बनाने की बतायी जा रही थी.वहीं इसकी रेंज 125 से 200 किलोमीटर थी. लेकिन लाहौर में तैनात इस एयर डिफेंस सिस्टम को भारत ने नष्ट कर दिया. ये HQ-9 रूस के S-300 और अमेरिका के पैट्रियाट का समकक्ष बताया जा रहा था. इससे पहले एक बार ब्रह्मोस गलती से 9 मार्च 2022 को भी पाकिस्तान की सीमा में जा गिरी थी. लेकिन इसे भी HQ-9 रोक नहीं पाया था. हालांकि बताया जा रहा था कि HQ-9 ने मिसाइल को ट्रैक कर लिया था लेकिन उसे पाकिस्तान में गिरने से रोक नहीं पाया था.

पैंटन टैंक भी किए थे ध्वस्त

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान को नुकसान पहुंचा रही है. पहले उसके नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया. इसमें बड़ी संख्या में आतंकी भी मारे गए. पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा झटका आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों की मौत रही. इस हमले के बाद भारतीय सेना ने एयर डिफेंस सिस्टम को भी ध्वस्त करने में सफलता पायी. लेकिन ये पहला मौका नहीं जब पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है. 1965 की लड़ाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पैंटन टैंक को ध्वस्त कर दिया था. अमेरिका निर्मित ये टैंक काफी मजबूत माने जाते थे.

पनडुब्बी गाजी को भी डुबोया

इसी तरह 1971 की लड़ाई में भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान की एडवांस पनडुब्बी गाजी को जल समाधि लेने पर मजबूर कर दिया था. इस हमले में पाकिस्तान के 93 नौसैनिक भी मारे गए थे. पाकिस्तान समुद्र के अंदर-अंदर भारत के विमान वाहक पोत विक्रांत को नष्ट करने के मंसूबे के साथ भारतीय समुद्री सीमा में आ रहा था. लेकिन उसे भारतीय नौसेना ने नष्ट कर दिया था.

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *