ताज़ा खबर
Home / देश / ग्राम बोड़ेगांव में मिले 04 संक्रमित मरीज, स्वास्थ्य अमला चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने तत्पर

ग्राम बोड़ेगांव में मिले 04 संक्रमित मरीज, स्वास्थ्य अमला चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने तत्पर

दुर्ग : ग्राम बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक होने पर 14 मई 2024 से नियमित रूप से सक्रिय सर्वेलेंस किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. एस.के. मेश्राम, जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट  रितीका मसीह, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक निकुम  राजेन्द्र वर्मा,  संदीप वर्मा, आर.एम.ए.,  टेमेन्द्र देशमुख एवं सु महेश्वरी बघेल, आरएचओ, सुपरवाईजर व स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित काम्बेट टीम के अन्य सदस्यों द्वारा प्रभावित क्षेत्र में चिकित्सकीय उपचार एवं दवाईयों का वितरण कर ग्रामीण जनता को चिकित्सकीय लाभ दिया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम ने बताया कि 17 मई 2024 को प्रभाावित क्षेत्र ग्राम बोड़ेगांव में उल्टी दस्त के 04 नये मरीज मिले है। जिनमें से 01 पुरूष को डायरिया व दस्त के उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ननकट्ठी रिफर किया गया जहां चिकित्सकीय उपचार दिया जा रहा है। इसी तरह 01 महिला 42 वर्ष जिनका  शंकराचार्य मेडिकल कालेज जुनवानी में चिकित्सकीय उपचार करा रहे हैं, उनकी स्थिति सामान्य है। 14 मई से 17 मई तक ग्राम बोड़ेगांव में कुल 51 प्रकरण में 04 मरीज विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सकीय उपचार ले रहे हैं व अन्य 47 मरीजों का घर पर चिकित्सकीय उपचार चल रहा है व स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। काम्बेट टीम व मितानिन द्वारा संक्रमित क्षेत्र का सर्वे किया जा चुका है। मितानिनों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रभावित क्षेत्र में सतत् निगरानी किये जाने निर्देशित किया गया है एवं 24ग7 स्वास्थ्य केन्द्रों में ड्यूटी लगायी गयी है।

कुल 229 घरों का भ्रमण किया गया 55 ओ.आर.एस. पैकेट, मैट्रोनिडाजोल के 16 टेबलेट वितरित किये गये है एवं ग्राम पंचायत में सरपंच की सहायता से गांव में उल्टी-दस्त होने पर सूचना देने की मूनादी करायी जा रही है। स्थानीय चिकित्सा अधिकारी, आर.एम.ए., विकासखंड कार्यकम प्रबंधक, एरिया सुपरवाईजर, सी.एच.ओ., एन.एन.एम., स्टाफ नर्स, मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा संक्रमित क्षेत्र की सतत् निगरानी की जा रही है। प्रभावित क्षेत्र में पर्याप्त दवाईयों का भंडारण किया गया है। गंभीर मरीजों को तत्काल हायर सेंटर रिफर किया जा रहा है। ग्राम बोड़ेगांव से रवेलीडीह पानी सप्लाई होने वाली पाईपलाईन का मरम्मत किया जा रहा है। वर्तमान में उल्टी-दस्त के प्रभावित क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण पर है।

About jagatadmin

Check Also

कागज मांगने पर ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर को चलती गाड़ी से घसीटा

फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में पोस्ट चालान कर रहे एक ट्रैफिक पुलिस के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *