ताज़ा खबर
Home / देश / विदेशी महिला के अंडरगारमेंट की तलाशी में निकला लाखो से अधिक सोना

विदेशी महिला के अंडरगारमेंट की तलाशी में निकला लाखो से अधिक सोना

दिल्‍ली:  दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर रोज की तरफ सुरक्षा जांच का सिलसिला जारी था. शाम करीब 06 बजकर 25 मिनट पर एक विदेशी महिला प्री-एम्बार्केशन सिक्‍योरिटी चेक के लिए पहुंचती है. सिक्‍योरिटी चेक के दौरान जैसे ही सीआईएसएफ की महिला सुरक्षा अधिकारी का हाथ विदेशी महिला की कमर के नीचे पहुंचता है, हैंड हेल्‍ड मेटल डिटेक्‍टर (एचएचएमडी) का अलार्म तेजी से बीप करने लगता है.

सीआईएसएफ के असिस्‍टेंट इंस्‍पेक्‍टर जनरल अखिलेश कुमार शुक्‍ल के अनुसार, बीप की आवाज आते ही महिला सुरक्षा अधिकारी को समझते देर नहीं लगती कि इस‍ विदेशी महिला ने अपने कपड़ों के भीतर कुछ छिपा रहा रखा है. सीआईएसएफ की महिला अधिकारी के पूछने पर पहले तो यह विदेशी महिला कुछ भी होने की बात से नकार देती है, लेकिन जब उसे एचएचएमडी की बीप के बारे में बताया जाता है तो वह अपना गुनाह कबूल लेती है.

अंडरगार्मेंट से बरामद किया गया लाखों का सोना
उन्‍होंने बताया कि जांच के दौरान महिला के अंडरगार्मेंट के भीतर से करीब 400 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसमें गोल्‍ड बार और ज्‍वैलरी शामिल हैं. विदेशी महिला के कब्‍जे से बरामद किए गए सोने की कीमत 35 लाख रुपए आंकी गई है. विदेशी महिला के कब्‍जे से सोना के बरामदगी के बाद उसे कस्‍टम के हवाले कर दिया गया है. वहीं, कस्‍टम ने इस विदेशी महिला के खिलाफ विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है.

अमेरिका की नागरिक है हिरासत में ली गई महिला
सीआईएसएफ के असिस्‍टेंट इंस्‍पेक्‍टर जनरल अखिलेश कुमार शुक्‍ल के अनुसार, सोने के साथ हिरासत में ली गई विदेशी महिला की पहचान फराह दीको मोहम्मद के रूप में हुई है. वह नौरोबी से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-962 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची थीं. आईजीआई एयरपोर्ट से उन्‍हें एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-560 से हैदराबाद के लिए रवाना होना था. वह अपने मंसूबों में सफल होतीं, इससे पहले वह सीआईएसएफ की गिरफ्त में आ गईं.

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *