ताज़ा खबर
Home / देश / चित्रकूट पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश

चित्रकूट पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश

विपिन केशरवानी की रिपोर्ट / चित्रकोट/ थानाध्यक्ष भरतकूप प्रवीण कुमार सिंह अपनी टीम के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत शान्ति व्यस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि चुन्नीलाल यादव उर्फ वाणासुर ग्राम डण्डिया स्थित अपने आम के बाग में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री लगाये हुए है ।

इस सूचना पर थानाध्यक्ष भरतकूप तथा उनकी टीम मुखविर द्वारा बताये हुए स्थान पर पहुँचे एवं पुलिस टीम ने बताये गये स्थान को चारों तरफ से घेर कर आम के बाग से चुन्नीलाल यादव उर्फ वाणासुर पुत्र वुकुवा ग्राम डण्डिया मजरा पहरा थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से 04 अदद तमंचा 315 बोर, 02 तमंचा 12 बोर,  03 अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा, 07 अदद कारतूस, 01 अदद लोहे की भट्टी एवं शस्त्र बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुये । अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भरतकूप में मु0अ0सं0-57/2024 धारा-5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया।इस सम्बंध अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने दी जानकारी…..

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *