



भुवनेश्वर: बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड पर पड़े इंकम टैक्स विभाग के छापे से जितना कैश मिला है उसे गिनते गिनते नोट गिनने वाली मशीनें भी बंद हो गईं। यह छापेमारी कंपनी के ओडिशा और झारखंड स्थित ऑफिस में हुई। आयकर विभाग ने यह कार्रवाई टैक्स चोरी के शक में की है। इस छापे में विभाग को इतने नोट मिले हैं कि उसे गिनते-गिनते मशीन तक ठप हो गई है। छापे में आईटी विभाग को 50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मिली है।



रिपोर्टों के अनुसार, पश्चिमी ओडिशा में देश की सबसे बड़ी शराब निर्माता और बिक्री करने वाली कंपनियों में से एक बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के बलांगीर कार्यालय पर छापे के दौरान 150 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त की गई, जिससे आयकर अधिकारी आश्चर्यचकित रह गए। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार कल तक 50 करोड़ रुपये तक के नोटों की गिनती पूरी हो चुकी है, लेकिन नोटों की संख्या इतनी अधिक है कि मशीनों ने काम करना बंद कर दिया है।
Jagatbhumi Just another WordPress site
