



पुलिस ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो जख्मी हुए है। दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। मुरादाबाद-लखनऊ हाईवे पर दलतपतपुर जीरो प्वाइंट पर ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। कार सवार रोहताश और उसकी साली मीनाक्षी की मौत हो गई। दुर्घटना में मृतक की पत्नी और उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले रामपुर के टांडा के मुकुटपुर गांव निवासी रोहताश उर्फ राहुल कुमार (32) बुधवार शाम पत्नी मोनिका (30), बहन सरिता (28) और साली मीनाक्षी (22) के साथ भोजपुर के हटहट गांव स्थित रिश्तेदार के घर पर शादी समारोह में शामिल होने जा
रहे थे। लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर दलपतपुर जीरो प्वाइंट से मुरादाबाद की ओर मुड़ते समय विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक दुर्घटना में कार सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसका दरवाजा लॉक हो गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद मूंढापांडे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोहे के रॉड से कार का दरवाजा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया। डॉक्टरों ने देखने के बाद रोहताश और उनकी साली मीनाक्षी को मृत घोषित कर दिया। मीनाक्षी रामपुर जिले अजयपुर थाना गंज की रहनेवाली थी। रोहताश की पत्नी माेनिका और बहन सरिता की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस की पूछताछ से पता चला कि रोहितास हरियाणा की एक निजी कंपनी में काम करता था लेकिन अवकाश लेने के कारण शादी के बाद से वह घर रह रहा था। उसकी शादी पांच माह पहले हुई थी। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने घटना से परिजनों को अवगत करा दिया है।



Jagatbhumi Just another WordPress site
