ताज़ा खबर
Home / देश / फिर जेल से बाहर राम रहीम, 30 माह में 8वीं बार मिली पैरोल

फिर जेल से बाहर राम रहीम, 30 माह में 8वीं बार मिली पैरोल

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को फिर से 21 दिन की पैरोल दे दी है। पैरोल मिलने के बाद राम रहीम उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बरवाना स्थित अपने डेरे पर जाएगा जहां उसने इस साल जुलाई और जनवरी में अपनी पिछली पैरोल बिताई थी।”

राम रहीम को 30 माह में 8वीं बार पैरोल मिली है। गुरमीत राम रहीम को दो साध्वियों के यौन शोषण से जुड़े केस में 10-10 साल और हत्या के केस में उम्रकैद की सजा हो चुकी है। डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम पिछले साल 17 जून को 30 दिन, 15 अक्तूबर को 40 दिन और इस साल 21 जनवरी को 40 दिन, 20 जुलाई को 30 दिन का पैरोल लेकर बरनावा के आश्रम में रहा। उसके साथ परिवार के लोग व मुंह बोली बेटी हनीप्रीत भी रही।

डेरा प्रमुख के पैरोल के लिए एक बार फिर रोहतक प्रशासन को अर्जी दी गई। पिछली बार पैरोल देते समय फैसले को सही ठहराते हुए एक अधिकारी ने कहा था कि राम रहीम को जेल मैनुअल के मुताबिक पैरोल दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, डेरा प्रमुख को “खालिस्तान समर्थक” समूहों से खतरे की आशंका को देखते हुए पैरोल के दौरान जेड-प्लस सुरक्षा कवर दी गई है।

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *