ताज़ा खबर
Home / देश / देश में लू का जबरदस्त कहर, तीन राज्यों में 200 लोगों की मौत

देश में लू का जबरदस्त कहर, तीन राज्यों में 200 लोगों की मौत

दिल्ली-एनसीआर में जहां मौसम ने करवट ली तो वहीं बिहार, यूपी के लोग हीट वेव को झेल रहे है। लू के कहर से अब तक 200 लोगों की मौत हो गई है।हीट स्ट्रोक से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

जानकारी के अनुसार, यूपी में गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। अकेले बलिया में 69लोगों की मौत हो गई है। वहीं बिहार में भीषण गर्मी से अबतक करीब 50से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है, हालांकि जिलों के डीएम, सिविल सर्जन, स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुष्टि नहीं की जा रही है। न औपचारिक तौर पर आकड़ा जारी किया जा रहा है।

गर्मी की वजह से हार्ट और बीपी, अस्थमा, Dehydration, उल्टी, पेट खराब होना की वजह से मौत हो रही है इतना ही नबीं बिहार के नवादा में हीटेवेव की चपेट में आने से SI की मौत हो गई। साथ ही चार लोगों की मौत हो गई है।

पीटीआई के मुताबिक, ओडिशा में विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक बालासोर जिले का अधेड़ उम्र का एक व्यक्ति था. अब तक लू की वजह से कथित तौर पर 20लोगों की मौत की सूचना मिली है।

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *