ताज़ा खबर
Home / देश / गांवों में भी मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट, ‘ब्रॉडबैंड’ कनेक्‍शन पीएम मोदी

गांवों में भी मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट, ‘ब्रॉडबैंड’ कनेक्‍शन पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकॉन इंडिया-2022 की शुरुआत करते हुए कहा कि हम भारत के लिए अगली टेक्नोलॉजी क्रांति का नेतृत्व करने का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं. हम 600,000 गांवों को ‘ब्रॉडबैंड’ से जोड़ने की ओर अग्रसर हैं. उन्होंने कहा कि मैं भारत के सेमी-कंडक्टर टेक्नोलॉजी के लिए निवेश गंतव्य होने के 6 वजह देखता हूं. सबसे पहले, हम 1.3 बिलियन से अधिक भारतीयों को जोड़ने के लिए डिजिटल बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहे हैं.

मोदी ने कहा कि वैश्विक सेमी-कंडक्टर सप्लाई चेन में भारत को प्रमुख भागीदारों में से एक के रूप में स्थापित करना हमारा उद्देश्य है. हम हाई-टेक, हाई क्‍वालिटी और उच्च विश्वसनीयता के सिद्धांत के आधार पर इस दिशा में काम करने की इच्‍छा हैं. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि ऐसा सम्मेलन भारत में आयोजित किया जा रहा है. सेमी-कंडक्टर दुनिया में हमारी कल्पना से कहीं अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बेंगलुरु में सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन 2022 के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत मजबूत आर्थिक विकास की ओर अग्रसर है. हमारे पास दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्टार्टअप इको-सिस्टम है. भारत में सेमी-कंडक्टर की खपत 2026 तक 80 बिलियन डॉलर और 2030 तक 110 बिलियन डॉलर को पार करने की उम्मीद है.

भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में सुधार के लिए व्यापक सुधार किए हैं. हम 21वीं सदी की जरूरतों के लिए युवा भारतीयों के कौशल और प्रशिक्षण में भारी निवेश कर रहे हैं और हमने भारतीय विनिर्माण क्षेत्र को बदलने की दिशा में कई उपाय किये हैं.

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *