ताज़ा खबर
Home / देश / हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान , तोड़फोड़, आगजनी, कई पुलिस वाले घायल

हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान , तोड़फोड़, आगजनी, कई पुलिस वाले घायल

दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार की शाम हनुमान जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान बवाल हो गया। शोभायात्रा के दौरान पथराव के बाद जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की गई। घटना को संभालने में कई पुलिस वाले घायल हो गए हैं। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति की अपील की है।

घटना कुशल सिनेमा के पास हुई। लोगों ने दो वाहनों को फूंक दिया है। एक दुकान को भी आग के हवाले किया गया है। पुलिसकर्मी को गोली लगने की भी खबर आ रही है।

मौके पर जिला पुलिस के कई वरिष्ठ आला अधिकारी भारी संख्या में पुलिस के साथ पहुंचे हैं। जांच के साथ ही लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि जहांगीरपुरी में शोभायात्रा में चल रहे लोगों के ऊपर पत्थरबाजी और छुटपुट आगजनी हुई है। पुलिस के मुताबिक हमारे सभी आला अधिकारी मौके पर है। स्थिति अंडर कंट्रोल है।

पुलिस ने कहा कि अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है।पुलिस ने बयान में बताया है कि इस बवाल के दौरान कई पुलिसकर्मियों को चोट आयी हैं। पुलिस के मुताबिक शाम लगभग पांच साढ़े पांच बजे की यह घटना है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक कुशल सिनेमा के पास पथराव हुआ है।

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *