थूक लगाकर बना रहा तंदूरी रोटी, हुआ गिरफ्तार नसीरुद्दीन

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जनपद के टीलामोड़ इलाके में कथित रूप से थूक लगाकर रोटी बनाने वाले एक रसोइए को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले भी शादी समारोह में तंदूरी रोटी पर थूकने का मामला सामने आया था। उसका भी वीडियो वायरल हुआ था।

सहायक पुलिस आयुक्त पूनम मिश्रा ने यह बताया कि टीलामोड़ थाना क्षेत्र में मोहन नगर-वजीराबाद मार्ग पर स्थित पसौंडा गांव के एक होटल पर थूक लगाकर रोटी बनाने के आरोप में बिहार के किशनगंज निवासी नसीरुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद उसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने यह कार्यवाही की है। मिश्रा ने बताया कि इस मामले में नसीरुद्दीन के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 269 (जीवन को खतरा पैदा करने वाली बीमारी फैलाने का कृत्य) और 270 (संक्रमण फैलाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पहले भी सामने आया मामला

इससे पहले भी गाजियाबाद से शादी समारोह में तंदूरी रोटी पर थूकने का मामला सामने आया था। उसका भी वीडियो वायरल हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बागेश्वर सरकार कैसे जान जाते हैं लोगों के मन की बात,शास्त्री का सच क्या है
Next post खेल मंत्रालय ने कहा, WFI अध्यक्ष पद से इस्तीफा दें बृजभूषण शरण सिंह