



रायपुर खमतराई थाना क्षेत्र में बीमा पालिसी के नाम पर 49 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाने में मनमोहन वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रार्थी को लाइन इंसोरेंस और आदित्य बिडला इंसोरेंस कंपनी से बोनस दिलाने के नाम पर अलग-अलग खाते में पैसे जमा करवा लिए। ठग ने फरवरी 2021 से अप्रैल 2022 में दिया ठगी की घटना को अंजाम दिया।


