ताज़ा खबर
Home / madhya pardesh / जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का सीइओ 1.50 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का सीइओ 1.50 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक झाबुआ के सीइओ डीआर सिरोटिया को 1 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते इंदौर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा। उन्होंने कालीदेवी के मैनेजर से तीन लाख रुपये मांगे थे। 1 लाख 50 हजार रुपये पहले ले लिए थे।

शनिवार को दूसरी किस्त मैनेजर देने आया था, उसी समय लोकायुक्त ने पकड़ लिया। आवेदक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा रामा जिला झाबुआ वेलसिंह पलासिया ने 2 सितंबर 2021 को लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत की थी

कि आरोपित सिरोठिया ने रामा ब्रांच के अधीन आने वाली तीन सोसायटी (कालीदेवी, माछलिया, उमरकोट) के करीब 180 हितग्राहियों को फसल बीमा राशि स्वीकृत हेतु पोर्टल पर इंट्री के लिए शेष 137 सदस्यों की आनलाइन एंट्री करने के एवज में 3 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी,

जिसमें से डेढ़ लाख रुपये रिश्वत के आरोपी ने आवेदक पर दबाव बनाकर पूर्व में दिनांक 19.08.2021 को प्राप्त कर लिए थे। शेष रिश्वत राशि डेढ़ लाख रुपये की मांग आवेदक से की जा रही है।

शिकायत की तस्दीक उपरांत ट्रेप का आयोजन किया गया।  जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ के परिसर में स्थित आरोपित के शासकीय निवास के अंदर, आरोपी को आवेदक से डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा आरोरित के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत अपराध पंजीबद्घ कर, मौंके की कार्रवाई की जा रही है।
लोकायुक्त दल में डीएसपी आनंद यादव ने बताया कि आवेदक की शिकायत के बाद लगातार साक्ष्य जुटाए जा रहे थे।

About jagatadmin

Check Also

अर्चना तिवारी के गायब होने का राज खुला! शादी नहीं करना चाहती थी तो रच दी खुद के अपहरण की साजिश

अर्चना तिवारी की कहानी सुपर हिट फिल्म ‘लापता लेडीज’ जैसी है…फिल्म की हिरोइन की तरह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *