ताज़ा खबर
Home / अपराध / फर्जी कोविड रिपोर्ट से कर रहे थे प्रवेश, कृषि मंत्री ने किया चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण

फर्जी कोविड रिपोर्ट से कर रहे थे प्रवेश, कृषि मंत्री ने किया चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण

मुनिकीरेती क्षेत्र में फर्जी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाकर जनपद में प्रवेश करने के मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कार्रवाई की है। आज वे अचानक ही मुनिकीरेती चेकपोस्ट पर आ धमके। यहां मौके पर उन्होंने पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तलब किया। जांच के दौरान एक मामला भी पकड़ में आया।

टिहरी जिला प्रशासन ने जनपद की सीमाओं पर कोविड जांच के लिए चेक पोस्ट बनाई हैं। चार चेक पोस्ट पर नेगेटिव रिपोर्ट के आधार पर ही जनपद में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। तपोवन चेक पोस्ट पर सीआरएल लैब की रिपोर्ट पर कई लोग यहां प्रवेश कर रहे हैं, जबकि इस लैब को आरटी-पीसीआर जांच करने का अधिकार ही नहीं है।चेक पोस्ट पर एक संदिग्ध व्यक्ति मिला, जो इस तरह की रिपोर्ट उपलब्ध कराने का काम करता है। इस पर कृषि मंत्री ने पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नगर रविंद्र कुमार चमोली और प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी को तत्काल संबंधित लैब में जाकर जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कृषि मंत्री करीब एक घंटे से ढाल वाला चेक पोस्ट पर ही जमे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

About jagatadmin

Check Also

नौ लाख रुपये नकद और शादी के सारे गहने लेकर शिलांग पहुंची थी सोनम

सोनम नौ लाख रुपये नकद और शादी में मिले गहने लेकर शिलांग गई थी। इन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *