



भिलाई : नगर निगम भिलाई क्षेत्र में नालियों एवं सड़क के ऊपर का अवैध कब्जा तोड़ने का कार्य लगातार जारी है l जो कब्जाधारी सड़क के ऊपर अवैध कब्जा कर लिए है, नाली को जाम कर दिए हैं, उनके ऊपर ही कार्रवाई चल रही है l अवैध कब्जाधारियों को पूर्व में नोटिस दिया गया था l मुनादी भी चल रही है l प्रमुख रूप से कार्यवाही संतोषी पारा वार्ड 33 अंबेडकर भवन के पीछे से दुर्गा पंडाल, वार्ड 36 महामाया मंदिर, वार्ड 51 रेलवे लाइन के पीछे, वार्ड 14 नाली के ऊपर अवैध कब्जा हटाया गया l नगर निगम भिलाई द्वारा लगातार मुनादी भी कब्जा हटाने के लिए कराया जा रहा है l कार्रवाई के दौरान जोन कमिश्नर, zon स्वास्थ्य अधिकारी,zon के राजस्व अधिकारी, सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहे l सभी क्षेत्रों में तोड़फोड़ के साथ ही, डंपर से मालवा भी हटाया जा रहा है l



Jagatbhumi Just another WordPress site
