पार्क में अश्लील जोड़ो के हरकतों से परेशान लोगो के शिकायत पर बीजेपी विधायक सेन ने मारा छापा दी समझाइश

पार्क में अश्लील जोड़ो के हरकतों से परेशान लोगो के शिकायत पर बीजेपी विधायक सेन ने मारा छापा दी समझाइश

भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वह स्वयं छापेमारी करने नेहरू नगर गार्डन पहुंच गए। प्रेमी जोड़ों को समझाइश देने लगे। प्रेमी जोड़े भी विधायक से बहस पर उतारू हो गए। कहा कि ओयो भी बंद करा दिया आपने, अब जाएं तो जाएं कहां। इस पर रिकेश ने गार्डन में प्रेम प्रलाप करने से मना किया। विधायक को गार्डन के आसपास रहने वालों ने ही यह शिकायत की थी कि यहां पर इतनी अश्लील हरकतें की जाती है जिससे उनका घरों में रहना मुश्किल हो गया है।

भाजपा विधायक रिकेश सेन को शिकायत मिली थी कि नेहरू नगर का गार्डन प्रेमी जोड़ों का अड्डा बन चुका है। यहां प्रेमी जोड़े अश्लील हरकत करते देखे जा सकते हैं। यह बात विधायक को नागवार गुजरी। रविवार दोपहर वह स्वयं छापेमारी करने नेहरू नगर गार्डन पहुंच गए। वहां आधा दर्जन प्रेमी जोड़े भरी दोपहरी में मौजूद थे। विधायक का काफिला देख वे थोड़ा सकपकाए, पर भागे नहीं। विधायक गाड़ी से उतरकर एक-एक के पास पहुंचे। इस दौरान उनके साथियों ने मोबाइल चालू रखा था। वीडियो बनता देख कई प्रेमी जोड़े सकपका गए।

भड़क गए विधायक

विधायक रिकेश सेन प्रत्येक प्रेमी जोड़े के पास पहुंचे। पूछा कि गार्डन में क्या कर रहे हो, इस पर प्रेमी जोड़े भी विधायक से कहने लगे कि वे क्या करें आप ने ओयो बंद करा दिया है, अब हम कहां जाएं। ओयो था तो वहां मिल लिया करते थे। इस बात पर विधायक रिकेश सेन भड़क गए कहा कि गलत काम के लिए वैशाली नगर में कोई जगह नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BJYM नेता ने फांसी लगा कर की आत्महत्या Previous post BJYM नेता ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
दुल्हे की जमकर हुई धुलाई, शादी की रस्में शुरू होने से पहले प्रेमिका ने कहा मैं प्रेगनेंट हूं Next post दुल्हे की जमकर हुई धुलाई, शादी की रस्में शुरू होने से पहले प्रेमिका ने कहा मैं प्रेगनेंट हूं