ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / महिला सशक्तिकरण एवं ब्रह्माकुमारीज संस्था के इतिहास को बताती एनीमेशन फिल्म द लाइट भिलाई में प्रदर्शित ….

महिला सशक्तिकरण एवं ब्रह्माकुमारीज संस्था के इतिहास को बताती एनीमेशन फिल्म द लाइट भिलाई में प्रदर्शित ….

भिलाई:  ब्रह्माकुमारीज के संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा पर आधारित बहु चर्चित फिल्म द लाइट भिलाई के सूर्या ट्रेजर आइलैंड के पीवीआर में दिखाया गया ।

जिसको लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला |

सांसद विजय बघेल, रजनी बघेल , एम एम त्रिपाठी चेयरमेन के पी एस ग्रुप, संजीव सिंह इंस्पेक्टर आर पी एफ, मनीष गुप्ता चेयरमेन बी एस बी के ग्रुप, वरिष्ठ पत्रकार एवं छत्तीसगढ़ आजतक के संपादक लखन वर्मा, डॉ रक्षा सिंह, बी के आशा दीदी ने दीप प्रज्वलन कर फिल्म द लाइट का विधिवत उद्घाटन किया |

ब्रह्माकुमारिज़ के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू स्थित गॉडलीवुड स्टूडियो एवं बॉलीवुड के निर्देशक सुजीत सरकार द्वारा कुशल व सृजनात्मक एनीमेशन फिल्म में महिला सशक्तिकरण के साथ जुड़ी ब्रह्माकुमारीज संस्था के इतिहास को एक कहानी के रूप में बताया गया है, जिसमें संस्था के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा के माध्यम से सुप्रीम लाइट परम ज्योति निराकार “शिव” परमात्मा के द्वारा पूरे मानवता की नैतिक व आध्यात्मिक चारित्रिक उत्थान को दर्शाया गया है।

यह फिल्म द लाईट फिल्म फेयर में भी प्रदर्शित की जा चुकी है|

इस फिल्म को दखने के लिए आईबीसी 24 तथा प्रेस क्लब की उपाध्यक्ष कोमल धनेसर , कोषाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि संतोष मिश्रा, संस्था के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय से आई गॉडलीवुड स्टूडियो, पीस न्यूज़ की बी के कंचन, डॉ ओमेश खुराना शिशु रोग विशेषज्ञ , डॉ सुचित्रा शर्मा दुर्ग साइंस कॉलेज,मुरलीधर अग्रवाल पूर्व स्टेट ट्रांसपोर्ट अथोरटी ,मेम्बर छग गवर्मेंट, अनिल सोनी, अध्यक्ष खुर्सीपार युवा मोर्चा, प्रकाश नायक, निदेशक प्रकाश टुटोरियल, सिंधी समाज ,अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने फिल्म को देखकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की आज नारी शक्ति द्वारा संचालित यंहा संस्था विशाल वट वृक्ष बन कर सम्पूर्ण विश्व में राजयोग मेडिटेशन एवं आध्यात्मिकता का प्रकाश फैला रहा है |

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *