



यूपी के संभल जिले में एक युवक को उसकी प्रेमिका के घरवालों ने पीट दिया। जानकारी के मुताबिक, रजपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा गवां में स्थित एक नामचीन कंपनी की फ्रेंचाइजी वाले होटल में मंगलवार की शाम विवाद हो गया।



यहां प्रेमी युगल पहुंचे। कोई उनका पीछा कर रहा था और होटल में रूकने के बाद स्वजन को बुला लिया। प्रेमिका के परिजनों ने युवक को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी। वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई।
भीड़ को एकत्रित होते देख परिजन युवती को अपने साथ लेकर बिना किसी कार्रवाई के चले गए। युवक अमरोहा जनपद तथा युवती बुलंदशहर जनपद की है।
होटल स्वामी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मारपीट का कोई मामला नहीं है। युवती के परिजन आए थे। वह युवक व युवती को अपने साथ लेकर गए हैं। थाना प्रभारी अमृतलाल ने बताया कि इस प्रकार की हमें कोई सूचना नहीं है।