



दंतेवाड़ा दंतेवाड़ा-सुकमा जिले के कुन्ना डब्बा इलाके में गुरुवार को जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली मारा गया है। मामला कटेकल्याण थाना क्षेत्र के नडेनार के जंगल का है।



मिली जानकारी के मुताबिक कटेकल्याण थाना क्षेत्र के नडेनार के जंगल में सुरक्षाबलों का नक्सलियों से आमने-सामने सीधी मुठभेड़ जारी हैं। दोनों ओर से गोल-बारी चल रही है। मौके पर CRPF और DRG के जवान मौजूद है।
वहीं मुठभेड़ में इनामी नक्सली महंगू ढेर हुआ है और हथियार भी बरामद किए गए। साथ ही कई और नक्सलियों के मारे जाने की बात कही जा रही है। फिलहाल इलाके में सर्चिंग जारी है। दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने घटना की पुष्टि की।
 Jagatbhumi Just another WordPress site
Jagatbhumi Just another WordPress site
				 
		
