08 लाख की वाहन चोरी के आरोपी को खुर्सीपार पुलिस द्वारा तत्परता से पकडा गया

दिनांक 14.07.2025 के करीब 11:00 बजे टाटा योध्दा JH-01-FE-3630 का चालक मनमोहन महतो ने फोन करके बताया कि मैं दिनांक 12.07.2025 के करीब शाम 05:00 बजे हमेशा की तरह टाटा मोटर्स के पीछे प्रज्ञा लॉज के पास जीई रोड खुर्सीपार में सामने सनटेक कंपनी की वाहन टाटा योध्दा JH-01-FE-3630 को खडी कर लॉक करके चाबी अपने साथ लेकर राजा उरांव के साथ अपने रूम में चला गया था दिनांक 14.07.2025 को करीब सुबह 08:00 बजे देखा तो वाहन आसमानी नीला रंग टाटा जोधा JH-01-FE-3630 चेचिस नंबर MAT464817PSF06726 इंजन नंबर VARICOR12FWXJ10039 कीमत करीबन 650000 रूपये की वहां पर नही था आस पास पता किया वाहन का पता नही चला कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। जरिये मुखबीर सूचना मिली की डबरापारा के पास दो संदिग्ध आदमी योध्दा वाहन बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे है सूचना पर हमराह स्टाफ आरक्षक 707 जितेंद्र धीवर को साथ लेकर तस्दीक हेतु डबरापारा पहुंच दो संदिग्ध लडके खडे मिले जिसे पकडकर पूछताछ करने पर अपना नाम जलहा उरांव एवं अमित तीडू झारखण्ड हाल जोन 03 खुर्सीपर के रहने वाले बताए जिनसे पूछताछ करने पर वाहन क्र JH-01-FE-3630 को चोरी कर ट्रांसपोर्ट नगर शिव मंदिर के पीछे नहर किनारे छिपा कर रखा हूं बताए मेमोरेण्डम कथन लेकर आरोपीयो की निशानदेही पर आरोपियो से उक्त माल मशरूका वाहन को बरामद कर दिनांक 15/07/2025 को जप्त किया गया बाद आरोपियो पर अपराध धारा सबूत पाये जाने पर प्रकरण में विधीवत गिरफतार कर ज्यू. रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। कार्यवाही में प्र.आर. 577 रोहित यादव थाना खुर्सीपार एवं हमराह स्टाफ, सउनि मोतीलाल महिलवार, प्र. आरक्षक क्र. 1306 जितेंद्र शुक्ला, आरक्षक. 707 जितेंद्र धीवर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अपराध क्रमांक 146/2025 धारा 303(2), (5) बीएनएस,
प्रार्थी संतोष कुमार मिरी पिता गांधीराम मिरी उम्र 47 साल पता दल्लीराजहरा न्यू पावर बैटरी के बिलि्ंडग थाना दल्ली राजहरा जिला बलोद छ.ग. आधार नंबर 740866488009, मेबाईल नंबर 9479272304
आरोपी 1. जलहा उरांव पिता बिसउ उरांव उम्र 23 साल सा. ग्राम सोहागी थाना लापुंग जिला रांची हाल- जोन 03 सडक जीरो गुल्ली सिंग का मकान खुर्सीपार थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग
2. अमित तीडू पिता निरल तीडू उम्र 20 साल पता ग्राम कोयोंगसार पो. निगडा थाना मुरहु जिला खुटी झारखंड जोन 03 सडक 03 थाना खुर्सीपार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छत्तीसगढ़ विधानसभा में गरमाया जल जीवन मिशन और CSR मद का मुद्दा, विपक्ष का वॉकआउट
Next post यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ऑटो पार्ट्स, कार एसेसिरिज, व्यापारियों की मीटिंग लेकर अमानक पार्ट्स विक्रय न करने हेतु दी गई समझाईस