एक्शन में वन विभाग: सुकमा से आए 26 अतिक्रमणकारियों को भेजा जेल, कटाई में उपयोग किए गए सामान जब्त

जगदलपुर। बस्तर वन मण्डल जगदलपुर के अंतर्गत माचकोट वन परिक्षेत्र के ग्राम कुकानार सुकमा जिला से आए 26 अतिक्रमणकारियों द्वारा वनभूमि में खेती के उद्देश्य से वृक्षों की कटाई-सफाई किया जा रहा था। वर्तमान में वन मंत्री केदार कश्यप द्वारा वन भूमि में अवैध अतिक्रमण, अवैध कटाई, अवैध परिवहन एवं अवैध उत्खनन के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसके तारतम्य में वन विभाग जगदलपुर वृत्त के मुख्य वन संरक्षक आरसी दुग्गा एवं वन मण्डलाधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में उप वन मण्डलाधिकारी जगदलपुर देवलाल दुग्गा एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी माचकोट सूर्यप्रकाश ध्रुव के नेतृत्व में लगातार गश्ती की कार्यवाही किया जा रहा है। इसमें 19 जून को गश्ती के दौरान लगभग शाम 4 बजे हेमन्त मरकाम एवं अन्य 25 व्यक्ति सभी निवासी कुन्दनपाल के द्वारा अतिक्रमण के उद्देश्य से वृक्षों की कटाई और सफाई किया जा रहा था। आरोपियों को पकड़कर कटाई सफाई में प्रयुक्त औजारों को जब्त किया गया। आरोपियों को वन परिक्षेत्र कार्यालय धनपुंजी में लाकर पूछताछ किया गया, जिसमें उन्होंने अवैध रूप से खेती करने के लिए अतिक्रमण करना स्वीकार किया गया। तत्पश्चात हेमंत मरकाम एवं अन्य 25 व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की सुसंगत धाराओं के तहत वन अपराध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला बस्तर के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में उक्त आरोपियों को केन्द्रीय जेल जगदलपुर में भेजा गया।

अवैध अतिक्रमण, कटाई रोकने प्रस्ताव पारित
बस्तर वनमण्डल वन मण्डलाधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्राम पंचायतों एवं ग्राम सभाओं को पत्र के माध्यम से तथा कोटवारों से मुनादी करवाकर अवैध अतिक्रमण एवं कटाई रोकने हेतु प्रस्ताव पारित करने की अपील की गई है इस तरह की अपराधों में आरोपियों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post BSP कर्मचारी, भाजपा नेता योगेंद्र पांडेय का निधन
Next post पहले पकड़ा दूल्हे का हाथ, फिर ठोंक दिया हवाई फायर… भौजी का वीडियो काट रहा बवाल