



दुःख द भिलाई इस्पात संयंत्र टीपीएल विभाग के लोकप्रिय कर्मी ,वरिष्ठ भाजपा नेता मैत्री नगर रिसाली निवासी योगेंद्र कुमार पांडेय मुन्ना भैया का 22- 23 जून की रात्रि 1:22 पर इलाज के दौरान यशोदा हॉस्पिटल हैदराबाद में निधन हो गया वे 56 साल के थे उनका अंतिम संस्कार मंगलवार 24 जून को भिलाई में किया जाएगा उनका शव सड़क मार्ग से भिलाई लाया जा रहा है


