






ग्रामीणों की माने तो दोनों ही तरफ के युवा शराब के नशे में थे। डीजे व खाना बनाने वाले सभी रवि व आशीष के गांव राजगढ़ के आसपास के ही थे। ऐसे में यह दोनों बरातियों के निशाने पर आ गए। डीजे में गाना बजाने के विवाद के बाद भोजन करते समय हुई तकरार के बाद बाइक से भागते समय रवि व आशीष हादसे का शिकार भी हुए। पीछाकर कर रहे लोगों ने यहां भी हमले का अवसर नहीं छोड़ा। चीख-पुकार व हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग जगे तो हमलावर भाग खड़े हुए। पुलिस ने 13 के खिलाफ मामला दर्ज किया है और कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हिंसा के इस संवेदनहीन कृत्य की जांच जारी है।
ग्रामीणों की माने तो बरातियों की संख्या अधिक होने के चलते शुरू हुआ विवाद डीजे पर नाच-गाना के समय बढ़ा पर लोगों के बीच-बचाव से जैसे-तैसे शांत हुआ। खाना शुरू हुआ तो रोटी को लेकर बराती खाना बनाने वालों से भिड़ गए। हल्की मारपीट भी हुई। बताते हैं मारपीट में दो बरातियों को हल्की चोट भी आई है।
गौरीगंज के लोधन की सरैया मजरे सराय हृदयशाह गांव में शादी समारोह में विवाद के बाद भागे रवि व आशीष की बाइक मोड़ पर नाले को पार कर दूसरी ओर जा गिरी। जब आसपास के लोग पहुंचे तो बाइक के साथ ही नाले की दूसरी ओर रवि व आशीष भी गंभीर रूप से घायल मिले।
गहनता से की जा रही जांच
गौरीगंज कोतवाल श्याम नारायण पांडेय ने कहाकि घटना की गहनता से जांच की जा रही है। पांच आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बरात में भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। मोड़ पर बाइक के साथ रवि व आशीष घायल अवस्था में नाले के पार मिले थे। बाइक के दोनों नाले के पार कैसे पहुंचे, इसकी भी जांच की जा रही है।