ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / विवाह में डीजे पर गाना के विवाद और तंदूरी रोटी कम पड़ने से भिड़े दो पक्ष, दो की मौत

विवाह में डीजे पर गाना के विवाद और तंदूरी रोटी कम पड़ने से भिड़े दो पक्ष, दो की मौत

अमेठी : बरात की खुशियां और उत्साह आधी रात हुई मारपीट में दो की मौत के बाद खत्म सा हो गया। विवाह की रस्म पूरी हुई तो दो की हत्या की खबर के बीच गांव में सन्नाटा पसर गया। शाम को बरात आने के साथ नाच-गाना के बीच शुरू हुआ विवाद बढ़ा और रात में खाना शुरू होने पर तकरार में बदल गया। खाने के टेबल पर दोनों पक्षों के बीच शुरू हुई रार आधी रात को दो युवाओं की हत्या की वजह बन गई। 

बरात में में 200 की जगह 600 से अधिक लोगों के आने की वजह से माहौल खराब हुआ तो समय के साथ कम होने के बजाय और खराब होता गया। रवि व आशीष घराती की ओर से विवाह में शामिल होने पहुंचे थे। इनके साथ भी दोस्तों की टोली थी। बरात में आए आरोपितों से भोजन करते समय इनका विवाद हुआ। रोटी कम पड़ने पर बरातियों ने खाना बनाने वालों पर अपना गुस्सा उतरा। जिसके बाद माहौल और खराब हो गया। 

ग्रामीणों की माने तो दोनों ही तरफ के युवा शराब के नशे में थे। डीजे व खाना बनाने वाले सभी रवि व आशीष के गांव राजगढ़ के आसपास के ही थे। ऐसे में यह दोनों बरातियों के निशाने पर आ गए। डीजे में गाना बजाने के विवाद के बाद भोजन करते समय हुई तकरार के बाद बाइक से भागते समय रवि व आशीष हादसे का शिकार भी हुए। पीछाकर कर रहे लोगों ने यहां भी हमले का अवसर नहीं छोड़ा। चीख-पुकार व हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग जगे तो हमलावर भाग खड़े हुए। पुलिस ने 13 के खिलाफ मामला दर्ज किया है और कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हिंसा के इस संवेदनहीन कृत्य की जांच जारी है।

दो बार हुई कहासुनी और मारपीट 

ग्रामीणों की माने तो बरातियों की संख्या अधिक होने के चलते शुरू हुआ विवाद डीजे पर नाच-गाना के समय बढ़ा पर लोगों के बीच-बचाव से जैसे-तैसे शांत हुआ। खाना शुरू हुआ तो रोटी को लेकर बराती खाना बनाने वालों से भिड़ गए। हल्की मारपीट भी हुई। बताते हैं मारपीट में दो बरातियों को हल्की चोट भी आई है।

नाले को पार कर दूर गिरी बाइक 

गौरीगंज के लोधन की सरैया मजरे सराय हृदयशाह गांव में शादी समारोह में विवाद के बाद भागे रवि व आशीष की बाइक मोड़ पर नाले को पार कर दूसरी ओर जा गिरी। जब आसपास के लोग पहुंचे तो बाइक के साथ ही नाले की दूसरी ओर रवि व आशीष भी गंभीर रूप से घायल मिले। 

गहनता से की जा रही जांच 

गौरीगंज कोतवाल श्याम नारायण पांडेय ने कहाकि घटना की गहनता से जांच की जा रही है। पांच आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बरात में भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। मोड़ पर बाइक के साथ रवि व आशीष घायल अवस्था में नाले के पार मिले थे। बाइक के दोनों नाले के पार कैसे पहुंचे, इसकी भी जांच की जा रही है।

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *