



मैत्री विद्या निकेतन, रिसाली सेक्टर, भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) के छात्रों ने जेईई मेन्स 2025 परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और जेईई एडवांस के लिए पात्रता प्राप्त कर स्कूल का नाम गौरवान्वित किया। छात्रों ने असाधारण योग्यता और कौशल का प्रदर्शन किया, जिसमें प्रणव वर्मा ने 98.6 पर्सेंटाइल प्राप्त किया। अन्य सफल छात्र हैं लक्ष्य, त्रेहान मंडल, मनीष कुमार कोशारे और तुमेश्वरी साहू।
श्रीमती राजम सुधाकरण, अध्यक्ष MECA, निदेशक श्री एस सजीव और श्री एस साजन, डॉ. सजिथा थंबी, प्राचार्य MVN, डॉ. बीना सजीव, उप प्राचार्य, सुश्री निशी साजन, हेड मिस्ट्रेस, स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी इन असाधारण छात्रों को उनकी शानदार सफलता पर बधाई देते हैं और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हैं।



Jagatbhumi Just another WordPress site
