



भ्रष्टाचार करने के लिए किसी से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती –पूरा शहर बिजली, पानी, साफ सफाई जैसी मुलभुत समस्याओ से जूझ रहा है, जनता के ऊपर टैक्स पर टैक्स का बोझ लादा जा रहा है मंहगाई से जनता की कमर टूट गई है जनता की मेहनत की कमाई से दिए हुए टैक्स का उपयोग जनहित, जनकल्याणकारी कार्यों के लिए नहीं किया जा रहा है बल्कि स्विमिंग पूल और बकवास कामों मे रूपये पानी की तरह फूंका जा रहा है निगम कमिशनर का कथन शर्मनाक है कि यह जनहित का मुद्दाएवं आवश्यक कार्य है इसलिए इस विकास कार्य के लिए मेयर इन कॉउन्सिल मे भेजनें कि आवश्यकता नहीं है बाद मे स्वीकृत करा लेंगे –साहेब कमीशन खाने मे इतनी जल्दबाजी क्यों मचा रहे हो कमीशन खोरी किस नेता के इशारे पर हो रही है और यह कार्य अपनेकिस प्रिय ठेकेदार को दे रहे है किस किस को कमीशन बंटेगा यह जानकारी भी दे देते तो जनता को राहत मिलती — भ्रष्ट नेता और अधिकारी अब सचेत हो जाओ -अब जल्दी होगा नगर निगम मे भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला -बोल –इंकलाब –ज़िंदाबाद
हर जोर जुल्म के टककर मे
संघर्ष हमारा नारा है
बृजमोहन सिंह
विधायक प्रत्याशी
वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र



Jagatbhumi Just another WordPress site
