



भिलाई. नगर निगम भिलाई में चल रहे कमीशन खोरी और भिलाई नगर निगम क्षेत्र के वार्डों की विभिन्न समस्याओ को लेकर कल सोमवार को 11:00 बजे निगम और महापौर कार्यालय शहर सरकार का घेराव किया जाएगा। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के संस्थापक व भिलाई निगम के उप नेता प्रतिपक्ष श्री दया सिंह विभिन्न पार्षदों व क्षेत्र के नागरिकों के साथ मिलकर निगम का घेराव करेंगे. सेंकड़ों लोगों के साथ घेराव किया जाएगा. मौक़े पर ही निगम प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी और शहर कमीशन खोरी करने वाली शहर सरकार से सीधे सीधे सवाल किया जाएगा और जनता के सामने जवाब माँगा जाएगा.



Jagatbhumi Just another WordPress site
