



बलौदाबाजार। प्रदेश के बलौदाबाजार जिला स्थित लोहिया नगर के पास एक महिला के हत्या की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक अपनी रखैल पत्नी को युवक ने लात घूंसों से पिटाई कर पत्थर में पटककर उसे मौत के घाट उतार दिया हैं। जिसके बाद उसके लाश को घसीटते हुए घर के सामने के नाली में फेक दिया हैं। वहीं इस घटना के बाद से ही आरोपी पति मौके फरार है.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज लिया हैं, और आरोपी के तलाश में जुट गई हैं.



सुत्रों के मुताबिक यह घटना कल यानि 15 मई की रात 8.30 बजे के करीब घटी हैं. वहीं इस घटना की सुचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर इस मामले की जाँच में जुट गई हैं। हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर कोई खास जानकारी नहीं मिली है.आरोपी विनय दुबे इस घटना के बाद से मौके से फरार हो गया है. बता दें कि मृतिका का नाम सरस्वती हैं, जिसकी बेटी केवल आठ माह की है. इससे पहले भी भाटापारा में एक और घटा घाटी हैं, जिसमें एक व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई थी.जिसके ठीक बाद ही यह भाटापारा की दूसरी घटना सामने आई है.
Jagatbhumi Just another WordPress site
