ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / चेकिंग अभियान के दौरान, चुनाव से पहले हवाला के 22 लाख रुपये जब्त

चेकिंग अभियान के दौरान, चुनाव से पहले हवाला के 22 लाख रुपये जब्त

रायपुर: राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर मार्केट के पास पुलिस ने दोपहिया चालक से हवाला के 22 लाख रुपये जब्त किए हैं। वहीं गंज थाना क्षेत्र में 7.58 लाख जब्त किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार प्रोफेसर कालोनी सेक्टर-4, शिवकृपा बंगले के पास रहने वाला जसवंत कुमार कारिया (25) मूल निवास ग्राम रखियाल, थाना राखियाल, तहसील गांधीनगर, जिला गांधीनगर (गुजरात) बाइक से 22 लाख रुपये लेकर जा रहा था। पूछताछ के दौरान वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

रायपुर में कुल 30 लाख रुपये की जब्ती

इसी तरह गंज क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन की आरपीएफ और गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने स्टेशन के गेट नंबर-2 के पास एक खड़े एक व्यक्ति की बैग से 7.58 लाख रुपये जब्त किया है। पूछताछ में उसने अपना नाम अमन गुप्ता (24) निवासी रोड नंबर-4 अमेजान आफिस के सामने कांटाभाजी जिला बलांगीर, ओडिशा बताया। नकदी रकम के संबंध में वह वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *