Axis Bank में दिनदहाड़े 7 करोड़ की लूट,ग्राहक बनकर आए थे लुटेरे

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बड़ी बैंक डकैती की घटना सामने आई है। यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक में घुसकर 7 करोड़ की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने बैंक मैनेजर को भी चाकू के हमले से घायल कर दिया। घायल बैंक मैनेजर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार 6 से 8 बदमाश ग्राहक बनकर बैंक में घुसे थे। पहले कुछ बदमाशों ने बाइस से रेकी की थी। इसके बाद कुछ आरोपी कार से आए। आरोपियों ने बैंक में घुसकर 7 करोड़ की लूट की और मैनेजर पर चाकू से हमला कर भाग गए। बैंक का सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी पर नहीं आया था। सूचना मिलते ही पुलिस ने हर तरफ नाकेबंदी कर दी है। पुलिस बैंक और आस पास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि बैंक में लूट करने वाले आरोपियों की उम्र 25 से 35 साल के बीच है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 10 सितम्बर to 16 सितम्बर 2023 E-paper
Next post नोटों के बंडल के साथ विधायक का विडियो वायरल