ताज़ा खबर
Home / Bastar / लौह अयस्क से भरे 17 डिब्बे डिरेल, करोड़ों का नुकसान

लौह अयस्क से भरे 17 डिब्बे डिरेल, करोड़ों का नुकसान

दंतेवाड़ा भांसी थानाक्षेत्र के बासनपुर के पास KK लाइन की मालगाड़ी पोल नम्बर 421 के पास डिरेल हो गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक लौह अयस्क से भरे 17 डिब्बे बेपटरी हुई है.. जिस जगह ट्रेन डिरेल हुई वह भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों की पकड़ का मजबूत इलाका है.

लेकिन ट्रेन डिरेल के पीछे दंतेवाड़ा पुलिस नक्सलियों का हाथ मानने से इनकार कर रही है. जिस तरह से ट्रेन डीरेल होकर 17 डिब्बे मालगाड़ी के पटरी से बेपटरी हो गए हैं.

रेलवे और एनएमडीसी को करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. क्योंकि रेलवे ट्रैक बहाली में दो दिन का समय लग सकता है.

किरंदुल से लौह अयस्क लेकर मालगाड़ी विशाखापट्टनम जा रही थी। इस बीच भांसी और कमालूर के बीच मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। इसे नक्सली करतूत बताया जा रहा था, लेकिन मौके में किसी भी प्रकार के कोई भी नक्सल बैनर या नक्सल गतिविधियों की जानकारी नहीं मिली है।

SP डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि दंतेवाड़ा के DRG, RPF और रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *