ताज़ा खबर
Home / राज्य / क्लासरूम छोड़ धरना देने पहुंचे,स्कूल के लेक्चरर्स

क्लासरूम छोड़ धरना देने पहुंचे,स्कूल के लेक्चरर्स

सरकारी स्कूल में काम करने वाले तमाम लेक्चरर धरना स्थल में नारेबाजी करते नजर आए। क्लासरूम छोड़कर इन शिक्षकों ने हड़ताल कर दी और इनका साथ देने प्रदेश के अलग-अलग जिलों से स्कूल शिक्षक रायपुर पहुंचे हैं

दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, बेमेतरा, बालोद जैसे कई जिलों से सैकड़ों लेक्चरर्स रायपुर आ कर हड़ताल में अपना समर्थन देते नजर आए।

छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ के बैनर तले हुए इस हड़ताल और धरना प्रदर्शन में रायपुर जिले के अध्यक्ष अरुण साहू ने बताया

कि लेक्चरर्स को प्रिंसिपल के पद पर प्रमोट किया जाना था। पिछले कई सालों से यह प्रमोशन रुका हुआ है ।

सरकारी नियमों के मुताबिक प्रमोशन ना मिलने पर उसके लेवल की सैलेरी दी जाती है, अब वह भी नहीं मिल रही। सभी

प्रदर्शनकारियों ने मांग करते हुए कहा कि लेक्चरर को 14% डीए और 31% महंगाई भत्ता भी दिया जाए । प्रचार्यों को उपसंचालक के रिक्त पद पर प्रमोट किया जाए।

व्याख्याता संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 500 से अधिक लेक्चरर रिटायर हो रहे हैं, जबकि इन्हें प्रमोशन दिया जाना था। सरकारी प्रणाली में अनदेखी की वजह से इन शिक्षकों को उनका हक मिले इसकी लड़ाई हम लड़ रहे हैं।

इस प्रदर्शन के दौरान लेक्चरर्स अपना मांग पत्र भी सरकार के हवाले कर रहे हैं। समय रहते अगर इनकी मांग पूरी नहीं किया गया

तो आने वाले दिनों में स्कूलों का काम बंद कर लेक्चरर से लंबे समय पर हड़ताल के लिए जा सकते हैं।

About jagatadmin

Check Also

IDFC बैंक के मैनेजर की करतूत, 50 हजार रुपये में बेचता था एक खाता, ठगों की मिली भगत

गुरुग्राम: साइबर ठगों को ठगी की राशि ट्रांसफर करने के लिए बैंक खाता मुहैया कराने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *