सट्टा खिलाते सात आरोपित गिरफ्तार

रायपुर। अलग- अलग जगहों में अवैध रूप से सट्टा खिलाते सात आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  थाना कोतवाली क्षेत्र के कालीबाड़ी स्थित गांधी नगर में, थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत शास्त्री मार्केट में, थाना मौदहापारा क्षेत्र के खाली मैदान में, थाना गंज क्षेत्र के फाफाडीह स्थित ओवर ब्रीज के नीचे अवैध रूप से सट्टा खिलाया जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को मुखबीर से सूचना मिली कि कालीबाड़ी स्थित गांधी नगर में, शास्त्रीमार्केट में, मौदहपारा के खाली मैदान में, फाफाडीह स्थित ओवर ब्रीज के नीचे अवैध रूप से सट्टा खिलाया जा रहा है।

इस पर नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अविनाश ठाकुर ने छापामार कार्रवाई करते हुए टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपित रफीक खान (35 वर्ष) निवासी हाण्डी पारा शिव नगर झण्डा चौक आचाद चौक थाना, घनश्याम शर्मा (42 वर्ष) निवासी शर्मा आरा मिल के पास पचपेड़ी नाका, मोहम्मद शकील (24 वर्ष) निवासी विजेता काम्पलेक्स, शंकर महानंद (30 वर्ष) निवासी बैजनाथपारा मदरसा रोड चिनार टेलर के पास कोतवाली, मेहमुद अली (28 वर्ष) निवासी

रजबंधा मैदान नवभारत प्रेस के पीछे, सचिन धु्रव (21 वर्ष) निवासी पराग हास्पिटल गली फाफाडीह और अय्युब खान (45 वर्ष) निवासी पारस नगर मस्जिद के पीछे थाना गंज को पकड़ा।पकड़े गए इन आरोपितों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा सट्टा खिलाया जाना स्वीकार किया गया।

वहीं आरोपितों की निशानदेही पर उनके कब्जे से सट्टी-पट्टी नकदी 10,430 रुपये जब्त किया गया। इसके बाद आरोपितों के खिलाफ थाना कोतवाली, गोलबाजार, मौदहापारा, गंज में धारा 4(क) जुआ एक्ट कायम किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जीप ट्रक की टक्कर 11 की मौत 7 घायल,पीएम ने पीड़ित परिवारों के लिए 2 लाख मुआवजे का ऐलान
Next post अफेयर का शक में ,पत्नी ने पति को मार डाला