बीएसपी प्रबंधन द्वारा घरों में गंदे पानी की आपूर्ति,को लेकर प्रदर्शन

भिलाई नगर बीएसपी प्रबंधन द्वारा टाउनशिप में विगत लगभग 2 माह से घरों में गंदे पानी की आपूर्ति की जा रही है। इस विकट परिस्थित में गंदे पानी की आपूर्ति से  जनता परेशान हो चुकी है और कहीं न कहीं अब लोगों को कोरोना के बाद अन्य बीमारियों के फैलने का डर भी सताने लगा है। इस संबंध में  श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय के निर्देश पर समिति के सदस्यों द्वारा बीएसपी नगर सेवा विभाग पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया गया। समिति के सदस्यों द्वारा घड़ा और गंदे पानी से होने वाली बीमारियों का प्रतीकात्मक चित्रण कर विरोध प्रदर्शन किया गया और उच्च अधिकारियों से चर्चा कर इस ओर जल्द से जल्द उचित कदम उठाने की मांग की गई।


इस संबंध में पूर्व में भी समिति के सदस्यों द्वारा बीएसपी प्रबंधन से चर्चा की जा चुकी थी इसके बावजूद आज तक समस्या का निराकरण नहीं हो सका। इसी कड़ी में  समिति युवा सदस्यों एवं पूर्व पार्षदों के दल ने अपने हाथ में घड़ा पकड़कर अधिकारियों के सामने नारेबाजी की एवं घड़ा तोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया। युवा सदस्यों ने आपने टीशर्ट पर डेंगू डायरिया एवं पीलिया जैसी बीमारी का नाम लिखकर पानी की वजह से होने वाली बीमारियां से आगाह किया। युवाओं ने लगभग 1 घंटे निरंतर नारेबाजी की। इस दौरान समिति ने उच्च अधिकारियों को मिलकर चेतावनी दी की जनता अब या गंदा और दूषित पानी नहीं पियेगी। समिति के सदस्यों ने कहा कि बरसात का मौसम आने वाला है, ऐसे में अगर पानी की सफाई नहीं हुई तो आने वाले समय में यह बड़ी महामारी का रूप ले सकता है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला पार्षद रश्मि सिंह, जे श्रीनिवास राव, रिंकू साहू, दिनेश यादव, श्रीमती निर्मला नायडू, उपासना  साहू, समिति के मीडिया प्रभारी रोहित तिवारी,  के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post केरल में मानसून के आगमन में 2 दिन की देरी होने की संभावना
Next post बैंक मैनेजर की मिली भगत से करोड़ों की ठग