सांसद विजय बघेल बीएसपी अफसरों से ले रहे जानकारी

सांसद विजय बघेल बीएसपी अफसरों से ले रहे जानकारी

भिलाई। बीएसपी टाउनशिप में मटमैले पानी की सप्लाई को एक माह हो गए। अब तक व्यवस्था नहीं सुधर पाई है। सांसद ने जल्द व्यवस्था सुधारने के लिए बीएसपी के अफसरों से चर्चा कर उन्हें हिदायत दी है। वे हर दिन की व्यवस्था में सुधार के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी ले रहे हैं।इधर कांग्रेस ने इस्पात मंत्री व सेल चेयरमैन से इसकी शिकायत करते हुए कहा है कि स्थानीय प्रबंधन लोगों को गंदा पानी पिला रहा है।

टाउनशिप में साफ पानी की आपूर्ति को लेकर सांसद विजय बघेल बीएसपी के अधिकारियों के संपर्क में है। होली के दिन से मटमैले पानी की सप्लाई हो रही है। अधिकारियों से इस विषय पर लगातार चर्चा कर रहे हैं।  टाउनशिप के लोगों को साफ पानी मिले इसके लिए मैं बीएसपी के प्रभारी निदेशक, ईडी व नगर प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दे चुका हूं। इसमें प्रशासनिक चूक और लापरवाही है। पहले दिन से इसे दुरूस्त करने में बीएसपी व प्रशासन के अधिकारियों को लग जाना था।भिलाई टाउनशिप और पटरी पार क्षेत्र के बीएसपी आवासों में गंदे पानी की लगातार आपूर्ति हो रही है। बीते एक महीने से गंदा पानी नल से आ रहा है।अधिकारी शुरू में क्या सो रहे थे। यह बताया गया कि कोरोना जैसे महामारी के समय ऐसे कृत्य पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा गंदे पानी की समस्या दूर करने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दवाओं को आवश्यक वस्तु अधिनियम के दायरे में लाएं-सीएम बघेल
Next post कोविड टेस्टिंग के लिए नेहरू नगर में लगाया गया कैंप