ताज़ा खबर
Home / नई दिल्ली / हेयरकट के बाद मालिश करते हुए नाई ने मरोड़ दी गर्दन, कुछ ही सेकंड में कस्‍टमर को मार गया लकवा; सैलून में मसाज कराते हैं तो हो जाइए सावधान!

हेयरकट के बाद मालिश करते हुए नाई ने मरोड़ दी गर्दन, कुछ ही सेकंड में कस्‍टमर को मार गया लकवा; सैलून में मसाज कराते हैं तो हो जाइए सावधान!

नई दिल्‍ली। देश में हेयरकट के बाद नेक क्रैक यानी गर्दन को झटका देकर मसाज कराना आम बात है। लोग सैलून जाते हैं और फिर थकान मिटाने के लिए नाई से सिर-कंधे और गर्दन की मसाज भी करवाते हैं। अगर आप भी ऐसा कराते हैं तो सतर्क हो जाइए। सोशल मीडिया पर एक वायरल हो रहा है, जिसमें नाई कस्टमर मसाज के दौरान नेक क्रैक करता है और कस्टमर वहीं कुर्सी पर बैठे-बैठे ही पैरालाइज हो जाता है। 

वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि एक शख्स सैलून में बैठा है। नाई पहले उसके सिर पर मसाज करता है फिर कंधे दबाता है। इसके बाद गर्दन को झटके के साथ पहले दाएं तरफ घुमाता है, जिस पर शख्स दर्द होने का इशारा करता है। उस चेहरे पर भी दर्द के अहसास को महसूस किया जाता है।

तभी नाई ग्राहक की गर्दन को झटका देकर बाएं ओर घुमाता है। ग्राहक को कुर्सी पर बैठे ही बैठे लकवा मार जाता है। वह कुर्सी से नीचे की ओर खिसकने लगता है तो नाई उसे पानी पिलाने की कोशिश करता है। सैलून में नाई के अलावा एक शख्स नजर आ रहा है।

About jagatadmin

Check Also

राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर हाई कोर्ट का रुख करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता को ईडी ने तलब किया

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के उस भाजपा कार्यकर्ता को तलब किया है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *