



दिनांक 21.6.2025 को संध्या 6:00 से रात्रि 12:00 बजे तक अड्डेबाजी, सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, भिलाई नगर, छावनी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन एवं धमधा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया ।



नगर पुलिस अधीक्षक छावनी के नेतृत्व में थाना जामुल क्षेत्र में 10, खुर्सीपार में 02, नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर के नेतृत्व में थाना भिलाई नगर क्षेत्र में 05, भिलाई भट्टी में 01, नेवई में 01, सुपेला में 03, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के नेतृत्व में थाना दुर्ग में 03, मोहन नगर में 04, पद्मनाभपुर में 05, पुलगांव में 02, जेवरा सिरसा में 01 , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन के नेतृत्व में पाटन में 01, रानीतराई में 01 एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धमधा के नेतृत्व में धमधा से 01 इस प्रकार 40 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी की कार्यवाही की गई।
अड्डेबाजी के लिए स्पॉट बनने वाले होटल, ढाबा, ठेला और दुकानों को भी निर्धारित समय पर बंद कराया गया।
अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
Jagatbhumi Just another WordPress site
