ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / सोशल मिडिया पर तलवार, चाकू लेकर पोस्ट करने वालों के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की कार्यवाही

सोशल मिडिया पर तलवार, चाकू लेकर पोस्ट करने वालों के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक महोदय विजय अग्रवाल (भा.पु.़से.) के द्वारा सोशल मिडिया में निरंतर सक्रिय रहने वाले एवं तलवार, चाकू लेकर पोस्ट करने वालो की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे।निर्देश पर एसीसीयू एवं थाने की गठित संयुक्त टीम द्वारा सोशल मिडिया एकाउन्ट खंगाल कर तलवार एवं चाकू के साथ पोस्ट करने वालों को चिन्हांकित कर चिन्हांकित व्यक्तियों के पता तलाश दौरान कुछ आरोपीगण मौके पर प्रतिबंधित हथियार के साथ पाये गये जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया पकडे गये आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न थानों में पृथक – पृथक कार्यवाही की गई।

ःः कार्यवाही विवरण:ः
01 थाना मोहन नगर क्षेत्र में सब्जी मंण्डी धमधा रोड पर आरोपी लीलाधर उर्फ सोनू साहू पिता स्व. कमल नारायण साहू निवासी जयंती नगर, दुर्ग रास्ते में आने-जाने वाले आम राहगीरों को चाकू लेकर धमका रहा है कि सूचना पर आरोपी घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं आरोपी के विरूद्ध थाना मोहन नगर में अप.क्रं. 245/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
02 थाना छावनी क्षेत्र में होण्डा शो रूम के पास आरोपी देवेन्द्र सोनकर पिता गजराज सोनकर, निवासी टाटा लाईन सूर्या नगर, भिलाई जो चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा था जिसे घेराबंदी कर पकडा गया एवं आरोपी के विरूद्ध अप. क्रं. 289/25, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया एवं आरोपी मोहम्मद चांद पिता आबिद खान चटाई क्वाटर केम्प 2, भिलाई को केनाल रोड आईटीआई के पास आम लोगों को चाकू लेकर डराने-घमकाने की सूचना पर आरोपी को घेराबंदी कर पकडा गया जिसके विरूद्ध अप. क्रं. 291/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
(03 थाना जामुल क्षेत्र में घासी दास नगर में एक विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक हाथ में धारदार चाकू लेकर विनस ग्राउण्ड में लोगो को डरा धमका रहा है कि सूचना पर विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक को घेराबंदी कर पकडा गया जिसके विरूद्ध थाना जामुल में अप. क्रं. 411/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट, पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।*
04 थाना वैशाली नगर क्षेत्र में एक विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक जो कि अपने इंस्टाग्राम सोशल मिडिया एकाउन्ट पर चाकू साथ अपना फोटो पोस्ट किया था जिसे पकड कर पूछताछ करने पर पोस्ट करना स्वीकार करते हुये उक्त चाकू को दक्षु बाडी मंदिर के पास में छुपाना बताने पर उक्त धारदार हथियार को बताये हुये जगह से जप्त कर विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक के विरूद्ध अप. क्रं. 169/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

05 थाना खुर्सीपार डबरापारा चौक के पास एक व्यक्ति चाकू लेकर संदिग्ध अवस्था में घुम रहा था जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे पकड़कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना मोहन नगर, छावनी, वैशाली नगर, जामुल, खुर्सीपार एवं एसीसीयू की सराहनीय भूमिका रही है।

आरोपियों के नाम:-
1. लीलाधर उर्फ सोनू साहू उम्र 23 साल
2. देवेन्द्र सोनकर उम्र 19 साल
3. मोहम्मद चांद उम्र 21 साल
4. विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक 03

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *