ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / राज्‍योत्‍सव में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर न होने को लेकर सियासत, नेता प्रतिपक्ष और उप मुख्यमंत्री आमने-सामने

राज्‍योत्‍सव में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर न होने को लेकर सियासत, नेता प्रतिपक्ष और उप मुख्यमंत्री आमने-सामने

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के नवा रायपुर में तीन दिवसीय राज्योत्सव का समापन हो गया है। लेकिन, कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर न होने को लेकर राजनीति गर्म हो गई है। नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत और उप मुख्यमंत्री अरुण साव आमने सामने हैं। कांग्रेस ने तस्वीर मामले में राज्य की संस्कृति और परंपरा का अपमान बताया है, वहीं भाजपा का कहना है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने छत्तीसगढ़ महतारी के मान-सम्मान को बढ़ाने का काम किया है।

जिनकी सेवा कर रहे हैं उनकी ही तस्वीर नहीं : महंत

डा. चरणदास महंत ने मीडिया से चर्चा के दौरान आरोप लगाया कि भाजपा को छत्तीसगढ़ महतारी की इज्जत नहीं है। जिनकी सेवा कर रहे हैं, उनकी ही तस्वीर कार्यक्रम में नहीं थी। महंत ने चुनाव के दौरान धार्मिक साधु और संतों के दौरों पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि धार्मिक एजेंडे पर काम नहीं करना चाहिए। हमारा लोकतंत्र और संविधान है। लोकतंत्र, भाईचारा और एकता के नाम से वोट मांगना चाहिए, तभी सही चुनाव कहा जाएगा हैं।

देश-दुनिया में छत्तीसगढ़ की पहचान : साव

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि भाजपा ने हमेशा छत्तीसगढ़ महतारी के मान-सम्मान को बढ़ाने का काम किया है। आज देश और दुनिया में प्रदेश की पहचान बनी है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगारते हुए कहा कि प्रदेश को कुपोषण, अशिक्षा और भुखमरी के कगार पर छोड़ दिया था। देशभर में भ्रष्टाचार, अपराध और नशे के गढ़ के रूप में बदनाम करवाया। मान-सम्मान और गौरव की बात उनके मुंह से शोभा नहीं देती है। राज्य का सम्मान बढ़ाने का काम राज्य सरकार कर रही है।

About jagatadmin

Check Also

अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वालो पति पत्नी को पकड़ने में दुर्ग पुलिस केा मिली सफलता

दिनांक 13.06.2025 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *