ताज़ा खबर
Home / बिहार / मदीना खातून युवकों को घर बुलाती, जीभ पर चटा देती झूमने वाली चीज, बिहार-नेपाल बॉर्डर पर SSB का बड़ा खुलासा

मदीना खातून युवकों को घर बुलाती, जीभ पर चटा देती झूमने वाली चीज, बिहार-नेपाल बॉर्डर पर SSB का बड़ा खुलासा

अररिया: भारत नेपाल सीमा पर स्थित जोगबनी नशा का केंद्र बनता जा रहा है। नशे के आदि लोगों को यहां सूखा नशा मुहैया कराया जा रहा है। इसी कड़ी में एसएसबी 56वीं बटालियन के जोगबनी सी समवाय की टीम ने जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र संख्या 19 हाजीगंज मुहल्ले में छापेमारी की, जिसमें एक महिला को तीन ग्राम ब्राउन शुगर और 11 देशों की करेंसी के साथ गिरफ्तार किया गया।

SSB की विशेष गश्ती टीम की कार्रवाई

एसएसबी की विशेष गश्ती टीम ने सहायक उप निरीक्षक सामान्य एन.रंजीत सिंह ने दो महिला और छह पुरुष एसएसबी जवानों के साथ छापेमारी कर मदीना खातून पति स्व. मो.समीर को गिरफ्तार किया। एसएसबी की विशेष गश्ती टीम में जोगबनी सी समवाय के साथ बथनाहा स्थित एसएसबी 56वीं मुख्यालय की क्विक रिस्पॉन्स टीम के जवान शामिल थे, जिन्होंने गुप्त सूचना पर हाजीगंज मुहल्ले में सीमांचल हॉस्पिटल के पीछे यह कार्रवाई की।

एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि हाजीगंज मोहल्ले की मदीना खातून की ओर से कोड़िनयुक्त कफ सिरप, ब्राउन शुगर, स्मैक आदि का अवैध रूप से कारोबार किया जाता है। महिला अपने घर में ही नशे के आदि भारतीय और नेपाली युवकों को नशा का सामान उपलब्ध कराने के साथ सेवन कराती है।

आरोपी महिला के पास 11 देशों की करेंसी

सूचना पर एसएसबी की टीम ने मदीना खातून के घर से एक लाख 26 हजार 600 भारतीय मुद्रा, 35 हजार 290 नेपाली करेंसी, 40 फिलीपींस की करेंसी, 5 हजार इंडोनेशिया करेंसी, एक सौ ओमान करेंसी, छह मलेशिया करेंसी, छह सऊदी अरब करेंसी, 10 भूटान करेंसी, एक अमेरिकी, एक कतर और 5 इजिप्ट की करेंसी बरामद किया।

About jagatadmin

Check Also

पूरे सात घंटे तक चला क्रूरता का ‘खेल’, घर के सामने ही सजा दी चिता

पूर्णिया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टेटगामा आदिवासी टोला में एक ही परिवार की तीन महिला समेत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *