ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / विश्व पर्यावरण दिवस पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने आम व बदाम के पौधा रोपण किया

विश्व पर्यावरण दिवस पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने आम व बदाम के पौधा रोपण किया

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंजोरा (ख) स्थित जिला पंचायत संसाधन परिसर में जिला प्रशासन दुर्ग के तत्वावधान में आयोजित “एक पेड़ माँ के नाम” एवं वृक्षारोपण अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर आम एवं बादाम के पौधे का रोपण किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत “मोर गांव, मोर पानी महाअभियान” के अंतर्गत निर्मित रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का अवलोकन कर जल संरक्षण का संदेश दिया गया। यह अभियान पर्यावरण संतुलन, जल संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बदलते परिवेश में पेड़ पौधा लगाएं और इस संसार में अपनी जिम्मेदारी निभाए, पहले हमारे पूर्वज, सियान लोग बारिश के समय पौधा लगाते थे और उसको पेड़ बनते तक देख भाल करते थे आज हम बड़े – बड़े पेड़ देखते हैं वो हमारे पूर्वज का देन हैं आज हम सब पौधा लगा रहे हैं सिर्फ पौधा लगाने से नहीं चलेगा उसका सम्पूर्ण देखभाल करना है और उसको एक पेड़ बनाना है आप सभी से निवेदन है कि अच्छा जगह चयनित कर फलदार पौधा लगाना है जो हमें फल देगा और शुद्ध हवा प्रदान करेगा।
आगे श्री चंद्राकर ने कहा हम लोग प्राकृतिक का दोहन कर रहे पेड़ पौधा काट रहे उसका परिणाम सीधा दिख रहा है बेमौसम बारिश,हो रहा है प्राकृति वातावरण बदलता जा रहा है ये मानव जाति को सोचने वाली बात है हम नहीं सुधरेंगे तो आने वाले समय में इसका परिणाम भोगना पड़ेगा इस समय रहते सभी को जागना जरूरी है और अधिक से अधिक वृक्षा रोपण करना है।और प्राकृति का श्रृंगार करना है।
आगे श्री चंद्राकर ने कहा एक पेड़ माँ के नाम का हिस्सा बनें और अपनी माँ के लिए एक अविस्मरणीय स्मृति बनाने के लिए एक पेड़ लगाएँ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से दुर्ग जनपद पंचायत अध्यक्ष कुलेश्वरी सुखदेव देवांगन , जिला पंचायत सदस्य सुश्री प्रिया साहू , जनपद सदस्य संगीता माखन साहू , सभापति संतोष निषाद , अंजोरा मंडल अध्यक्ष हेमंत सिन्हा , पूर्व जनपद अध्यक्ष तीरथ कुमार यादव सरपंच संतोष सारथी , उपसरपंच माखन साहू , पूर्व सरपंच सुखदेव देवांगन तोमन साहू, जिला पंचायत उपसंचालक श्रीमती काव्या जैन , सहित जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारीगण, एनसीसी कैडेट्स एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

About jagatadmin

Check Also

सीन ऑफ क्राईम में फिंगरप्रिंट एवं फोटोग्राफी के महत्व के संबंध में कार्यशाला का आयोजन

आज दिनांक 19.07.2025 को पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को सीन ऑफ क्राईम में फिंगरप्रिंट एवं फोटोग्राफी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *