


भिलाईनगर।बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने भिलाई चुनाव को लेकर एक चुनाव याचिका लगाई है। जिस पर लगातार सुनवाई चल रही है। न्यायाधीश राकेश मोहन पांडेय की सिंगल बेंच में सुनवाई चल रही है। वहीं विधायक देवेंद्र यादव के अधिवक्ता बीपी शर्मा ने कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में बेल एप्लिकेशन पेंडिंग होने को लेकर अगली सुनवाई के लिए समय मांगा था। जस्टिस राकेश मोहन पांडेय की बैंच ने दोनों पक्षों की अपील को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई का समय दिया था।इस पश्चात विधायक देवेंद्र यादव के वकील के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में मामले को लेकर आवेदन पेश किया था


जिसमें विधानसभा निर्वाचन को लेकर प्रेम प्रकाश पांडे द्वारा विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ हाई कोर्ट में लगाई गई चुनावी याचिका पर विधायक देवेंद्र यादव द्वारा सुप्रीम कोर्ट में पेश आवेदन पर सुप्रीम कोर्ट ने आज स्टे दे दिया है।
कल ही विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है।ओर आज सुप्रीम कोर्ट से चुनावी याचिका पर स्टे मिलने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।