ताज़ा खबर
Home / विदेश / ढाका में हर साल होगी जन्माष्टमी की भव्य रैली… हिंदुओं के बीच खड़े होकर बांग्लादेश आर्मी चीफ ने कट्टरपंथियों को दिखाया आईना

ढाका में हर साल होगी जन्माष्टमी की भव्य रैली… हिंदुओं के बीच खड़े होकर बांग्लादेश आर्मी चीफ ने कट्टरपंथियों को दिखाया आईना

ढाका: बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल वकार उज जमां ने कहा है कि बांग्लादेश सभी धर्मों और समुदायों के लोगों का देश है। बांग्लादेश में रहने वाले सभी नागरिक बराबर हैं, भले ही वह किसी भी धर्म या क्षेत्र के हों। ढाका के ढाकेश्वरी मंदिर में जन्माष्टमी रैली के उद्घाटन के अवसर पर जुटे हिंदू श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बातें कही हैं। उन्होंने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए सभी से खुशी-खुशी त्योहार मनाने की अपील की।

जनरल जमां का ढाकेश्वरी मंदिर से देश के सेक्युलर ढांचे की तरफ ध्यान दिलाना मोहम्मद यूनुस सरकार के लिए संदेश की तरह है। बीते साल अगस्त में यूनुस के अंतरिम सरकार की कमान संभालने के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं और मंदिरों को निशाना बनाया गया है। ऐसे में आर्मी चीफ ने अपने भाषण में कट्टरपंथी तत्वों को कड़ा संदेश दिया है।

सभी धर्मों के लोग मिलकर रहें

जनरल जमां ने जन्माष्टमी के उत्सव में बुलाने के लिए मंदिर कमेटी का धन्यवाद देते हुए कहा, ‘बांग्लादेश सद्भाव का देश है, जहां हिंदू, मुस्लिम, बौद्ध, ईसाई, पहाड़ी, बंगाली सदियों से शांतिपूर्वक एक साथ रहते आए हैं। जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर हमारा संकल्प इस भाईचारे को सदैव बनाए रखना होना चाहिए।’

जमां ने जोर देते हुए कहा, ‘बांग्लादेश सबका है, यहां कोई विभाजन नहीं होगा। यहां धर्म के आधार पर, जाति के आधार पर या पंथ के आधार पर कोई भेदभाव नहीं हो सकता है। हम सभी इस भूमि के नागरिक हैं और हम सभी का इस पर समान अधिकार है। हम सब मिलकर एक सुनहरे भविष्य की कामना करते हैं।’

सेना एकता को बनाए रखेगी

वकार उज जमां ने इस दौरान कहा कि सेना एकता की भावना को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने हिंदू श्रद्धालुओं से कहा, ‘पूरे बांग्लादेश में सशस्त्र बल आपकी सुरक्षा और व्यवस्था के लिए तैनात हैं। आप अपने धार्मिक त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाएं और हम भी आपके साथ आनंद के इस पल में शामिल होंगे।’

आर्मी चीफ ने कहा कि जन्माष्टमी जुलूस 19वीं और 20वीं सदी में ढाका की एक प्रमुख वार्षिक परंपरा थी लेकिन हाल में इसे बंद कर दिया गया था। मुझे पूरा विश्वास है कि जन्माष्टमी की रैली अब से हर साल होगी। आप हमसे जो भी सहयोग चाहेंगे, वह हम जरूर देंगे। उन्होंने जन्माष्टमी की रैली को ढाका की एक खास पहचान बताया।

About jagatadmin

Check Also

टीटीपी ने दबाई पाकिस्तान की कमजोर नस, चीन तक बढ़ी बेचैनी, असीम मुनीर बॉर्डर से सेना बुलाने को मजबूर

इस्लामाबाद: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के लड़ाके पाकिस्तानी सेना को लगातार निशाना बना रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *