ताज़ा खबर
Home / विदेश / ईरान के परमाणु ठिकाने पर इजरायली बमबारी से भीषण विस्फोट, आ गया भूकंप, तेहरान का 100 मिसाइलों से पलटवार

ईरान के परमाणु ठिकाने पर इजरायली बमबारी से भीषण विस्फोट, आ गया भूकंप, तेहरान का 100 मिसाइलों से पलटवार

तेहरान: ईरान की फोर्डो परमाणु साइट के पास इजरायल के हमले के बाद सोमवार सुबह जोरदार धमाके हुए हैं। ईरानी शहर कोम के बाहर फोर्डो न्यूक्लियर फैसिलिटी पर कई जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं। इसी दौरान परमाणु साइट के आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके भी महसूस किए गए। परमाणु सुविधा के पास आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई है। इजरायल के हमले के बाद परमाणु सुविधा में हुए जोरदार धमाकों को भूकंप आने की वजह माना जा रहा है। ईरान ने भी पलटवार करते हुए करीब 100 मिसाइलों से इजरायल पर हमला किया है।

इजरायल और ईरान के बीच सोमवार को लड़ाई चौथे दिन में चली गई है। सोमवार सुबह इजरायल की ओर से ईरान को बड़ा झटका फोर्डो परमाणु स्थल के पास धमाका करते हुए दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फोर्डो परमाणु स्थल के आसपास कई धमाकों की आवाजें सुनी गईं और तेज भूकंप जैसी कंपन जमीन में महसूस हुई। वहीं ईरान ने एक बार फिर मिसाइलें दागी हैं। इजरायल की ओर ईरान ने करीब 100 मिसाइलें दागी गई हैं।

कोम शहर के पास सुने गए धमाके

ईरान इंटरनेशनल ने एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में बताया है कि कोम शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर बड़े धमाके दिखाई दे रहे हैं। इन धमाकों के साथ भूकंप आने की पुष्टि स्थानीय मीडिया ने की है। हालांकि इन धमाकों में जानमाल का कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी ईरान की ओर से नहीं दी गई है। फोर्डो परमाणु साइट पर बड़े नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है।

ईरान और इजरायल के बीच शुक्रवार से लड़ाई की शुरुआत हुई है। इजरायल के ईरान पर हमले के बाद ये संघर्ष शुरू हुआ। इसके बाद ईरान की ओर से मिसाइलें दागते हुए जवाब दिया गया। बीते चार दिन से दोनों ही ओर से लगातार एक-दूसरे पर हमले किए जा रहे हैं। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 13 जून के बाद से इजरायली हमलों में उसके 224 लोग मारे गए हैं। इजरायल में भी ईरानी मिसाइलों से जानमाल का भारी नुकसान हुआ है।

पीछे हटने के मूड में नहीं ईरान-इजरायल

ईरान और इजरायल के बीच जारी लड़ाई आने वाले दिनों में और तेज हो सकती है। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनकी सेना तब तक हमले जारी रखेगी, जब तक ईरान की परमाणु सुविधाएं पूरी तरह नष्ट नहीं हो जाती हैं। वहीं ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई ने ऐलान किया है कि उनकी सेना पूरी ताकत से इजरायल को जवाब देगी। ऐसे में दोनों देशों की लड़ाई और तेज होती दिख रही है।

About jagatadmin

Check Also

टीटीपी ने दबाई पाकिस्तान की कमजोर नस, चीन तक बढ़ी बेचैनी, असीम मुनीर बॉर्डर से सेना बुलाने को मजबूर

इस्लामाबाद: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के लड़ाके पाकिस्तानी सेना को लगातार निशाना बना रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *