ताज़ा खबर
Home / विदेश / 25 करोड़ मधुमक्खियां लेकर जा रहा ट्रक हुआ हादसे का शिकार, दहशत में लोग घरों में कैद, वीडियो हुआ वायरल

25 करोड़ मधुमक्खियां लेकर जा रहा ट्रक हुआ हादसे का शिकार, दहशत में लोग घरों में कैद, वीडियो हुआ वायरल

एक बार को इंसान को कुत्ते के काटने से डर न लगे, लेकिन मधुमक्खी का काटना, तोबा-तोबा। मधुमक्खी का डंक इतना जोरदार होता है कि ऐसा लगता है मानों 10 इंजेक्शन साथ में चुभा दिए गए हों। ये जहां काट ले, वहां गुब्बारे की तरह सूजा देती हैं।

अक्सर जिस एरिया में मधुमक्खी का छत्ता हो, वहां जाने से लोग कतराते हैं कि अगर भूल से भी छत्ता टूट गया तो मधुमक्खियों का सैलाब आ जाएगा। लेकिन सोचिए, क्या होगा अगर करोड़ों मधुमक्खियां शहर में फैल जाएं? लोगों का तो घरों से निकलना ही दुश्वार हो जाएगा।

शहर में फैला मधुमक्खियां का आतंक

आपको बता दें कि अमेरिका के वाशिंगटन में शुक्रवार को एक ट्रक पलट गया, जिसमें करोड़ों मधुमक्खियां थीं। ट्रक पलटने के बाद मधुमक्खियां बाहर निकल आईं और पूरे इलाके में फैल गईं।

ये ट्रक कनाडा बॉर्डर के पास से होते हुए एक रोड पर चल रहा था और इसमें करीब 70,000 पाउंड (लगभग 31,750 किलो) मधुमक्खी के छत्ते लदे थे। जैसे ही ट्रक पलटा, मौके पर इमरजेंसी अधिकारी पहुंचे और कई अनुभवी मधुमक्खी पालकों के साथ मिलकर बचाव ऑपरेशन शुरू किया।

1.4 करोड़ मधुमक्खियां निकली बाहर

इलाके को फिलहाल बंद कर दिया गया है ताकि बचाव का काम सुरक्षित तरीके से पूरा हो सके। व्हाटकॉम काउंटी शेरिफ कार्यालय (WCSO) ने कहा, ‘हमारी कोशिश है कि जितनी ज्यादा मधुमक्खियों को बचाया जा सके, उतना अच्छा होगा।’ एक मधुमक्खी पालक ने बताया कि करीब 1.4 करोड़ मधुमक्खियां ट्रक हादसे के दौरान बाहर आ गई थीं।

अधिकारियों का प्लान है कि मधुमक्खियों को दोबारा छत्तों में जाने दिया जाए और वे जल्द ही अपनी रानी मधुमक्खी को ढूंढ लें। उम्मीद है कि ये काम अगले 24 से 48 घंटों में पूरा हो जाएगा।

About jagatadmin

Check Also

टीटीपी ने दबाई पाकिस्तान की कमजोर नस, चीन तक बढ़ी बेचैनी, असीम मुनीर बॉर्डर से सेना बुलाने को मजबूर

इस्लामाबाद: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के लड़ाके पाकिस्तानी सेना को लगातार निशाना बना रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *