ताज़ा खबर
Home / विदेश / ‘व्हाट द हेल’…रूस ने यूक्रेन पर की एयरस्ट्राइक तो फायर हुए डोनाल्ड ट्रंप, पुतिन को कहा क्रेजी

‘व्हाट द हेल’…रूस ने यूक्रेन पर की एयरस्ट्राइक तो फायर हुए डोनाल्ड ट्रंप, पुतिन को कहा क्रेजी

रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन को निशाना बनाया है. उसने अभी तक की सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक करते हुए मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है. इस मामले पर यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया आयी है. ट्रंप रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से नाराज दिखे. उन्होंने सख्ती से कहा कि मैं पुतिन से खुश नहीं हूं. रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने यूक्रेन के कई हिस्सों में मिसाइलें दागी हैं. उसने 367 ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया है.

ट्रंप ने रूस की यूक्रेन पर कार्रवाई को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ”मैं पुतिन से बिल्कुल भी खुश नहीं हूं. लोग मारे जा रहे हैं. मैं उन्हें लंबे वक्त से जानता हूं. हमारे अच्छे रिलेशन रहे हैं, लेकिन अब वे रॉकेट्स दाग रहे हैं. मुझे यह बिल्कुल भी पसंद नहीं है. वह क्रेजी आदमी है. यह ठीक नहीं है.” ट्रंप ने पुतिन के लिए ‘व्हाट द हेल’ जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया.

 

यूक्रेन में एयरस्ट्राइक से तबाही

एनएसके वर्ल्ड जापान के मुताबिक यूक्रेन में हुई एयरस्ट्राइक में कम से कम 12 लोग मारे गए हैं. रूस ने इस दौरान 298 ड्रोन और 69 मिसाइलों का हमले के लिए इस्तेमाल किया. पूरे यूक्रेन में इसको लेकर दहशत का माहौल है. उसके कई इलाकों में तबाही मच गई है. यूक्रेन की वायुसेना के मुताबिक उन्होंने 45 मिसाइलों को मार गिराया. वहीं 266 ड्रोन भी नष्ट किए हैं. कीव शहर को काफी नुकसान हुआ है. रूस ने इससे पहले भी यूक्रेन को निशाना बनाया था. इन दोनों के बीच चल रही जंग अभी तक खत्म नहीं हो सकी है.

जेलेंस्की को लेकर क्या बोले ट्रंप

ट्रंप ने सोशल मीडिया के जरिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पर भी निशाना साधा. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट में लिखा, जेलेंस्की का जो बातचीत का तरीका है, वह देश का भला नहीं कर सकता. उनके मुंह से निकली हर बात दिक्कत बढ़ा रही है. मुझे यह ठीक नहीं लगता. इसे रोकना चाहिए.

About jagatadmin

Check Also

टीटीपी ने दबाई पाकिस्तान की कमजोर नस, चीन तक बढ़ी बेचैनी, असीम मुनीर बॉर्डर से सेना बुलाने को मजबूर

इस्लामाबाद: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के लड़ाके पाकिस्तानी सेना को लगातार निशाना बना रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *