ताज़ा खबर
Home / विदेश / पाकिस्तानी आर्मी ने फिर से दोहराया अपना सिद्धांत, कहा- ‘जिहाद ही हमारी पॉलिसी, हमारा जनरल भी जिहादी’

पाकिस्तानी आर्मी ने फिर से दोहराया अपना सिद्धांत, कहा- ‘जिहाद ही हमारी पॉलिसी, हमारा जनरल भी जिहादी’

इस्लामाबाद: भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना का ऐसा बयान सामने आया है, जो काफी चौंकाने वाला है। पाक सेना ने सभी के सामने ये कबूलनामा किया है। दरअसल पाक सेना ने एक बार फिर अपना सिद्धांत दोहराया है। पाक सेना ने कहा, ‘जिहाद ही हमारी पॉलिसी है और हमारा जनरल भी जिहादी है।’

पाक सेना ने ये भी कहा, ‘पाकिस्तानी सेना का आधिकारिक आदर्श वाक्य ईमान, तक़वा, जिहाद फ़ि-सबीलिल्लाह (ईश्वर के नाम पर आस्था, धर्मपरायणता, संघर्ष) है। जनरल ज़िया-उल-हक के राष्ट्रपति काल में इस आदर्श वाक्य को इत्तेहाद, यकीन, तंज़ीम (एकता, आस्था, अनुशासन) से बदल दिया गया था।’

आज दोपहर 12 बजे होनी थी भारत-पाक DGMO की बात

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को खत्म करने के लिए सीजफायर का ऐलान किया गया था। इसके बाद से दोनों देशों के बॉर्डर पर शांति है और बीती रात भी किसी तरह का हमला नहीं हुआ है। आज दोपहर 12 बजे दोनों देशों के DGMO के बीच बात भी होनी थी लेकिन किसी वजह से ये बात टल गई। अब ये डीजीएमओ लेवल की बात आज शाम को होगी।

भारत-पाक के बीच क्यों हुआ तनाव?

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया था। भारत ने पाकिस्तान के अंदर आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया था और बॉर्डर एरिया में गोलाबारी शुरू कर दी थी।

हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हमलों को नाकाम करते हुए उसे मुंहतोड़ जवाब दिया था और उसके 11 एयरबेस नष्ट कर दिए थे। पाकिस्तान को पहुंचे भारी नुकसान से पाकिस्तान तिलमिला गया था। बाद में दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान हो गया और अब फिलहाल बॉर्डर एरिया में शांति है।

About jagatadmin

Check Also

टीटीपी ने दबाई पाकिस्तान की कमजोर नस, चीन तक बढ़ी बेचैनी, असीम मुनीर बॉर्डर से सेना बुलाने को मजबूर

इस्लामाबाद: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के लड़ाके पाकिस्तानी सेना को लगातार निशाना बना रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *