ताज़ा खबर
Home / विदेश / नूर खान, रफीकी, मुरीद… पाकिस्तान के तीन एयरबेस पर धमाके, पाकिस्तानी आर्मी का दावा- भारत ने दागी मिसाइलें

नूर खान, रफीकी, मुरीद… पाकिस्तान के तीन एयरबेस पर धमाके, पाकिस्तानी आर्मी का दावा- भारत ने दागी मिसाइलें

इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। शुक्रवार 9 मई को देर शाम पाकिस्तान ने एक बार फिर उकसावे वाली हरकत करते हुए भारत के कई शहरों में नागरिक आबादी को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। इस बीच शनिवार की सुबह पाकिस्तान के कई हवाई अड्डों पर विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। रावलपिंडी में भी विस्फोट की खबरें हैं। पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता ने दावा किया है कि भारत ने उसके तीन हवाई अड्डों पर मिसाइलें दागी हैं।

रावलपिंडी एयरबेस को निशाना

रावलपिंड़ी के अलावा, चकवाल और पूर्वी पंजाब के झांग जिले में भी विस्फोट सुने गए हैं। इसके साथ ही लाहौर में भी धमाकों की रिपोर्ट है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि भारत से दागी गई मिसाइलों ने रावलपिंडी के पास स्थित नूर खान एयरबेस, चकवाल शहर में मुरीद एयरबेस और झांग में रफीकी सैन्य हवाई अड्डे को निशाना बनाया है। रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय भी है।

भारत के आगे पाकिस्तान की हर चाल नाकाम

पाकिस्तान पिछली दो रातों से सीमा पार से भारतीय शहरों को निशाना बनाकर असफल ड्रोन हमले कर रहा है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को हवाई हमलों को अंजाम देने के लिए नागरिक विमानों को ढाल के रूप में इस्तेमाल किया था। उसने जानबूझकर सिविल एयर ट्रैफिक चालू रखा, ताकि भारत को जवाबी हवाई कार्रवाई से रोका जा सके। हालांकि, भारतीय रक्षा प्रणालियों ने सभी पाकिस्तानी ड्रोनों को सफलतापूर्वक मार गिराया।

शुक्रवार की रात उत्तर में जम्मू कश्मीर के बारामुला से दक्षिण में भुज तक भारत में 26 जगहों पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। एक पाकिस्तानी ड्रोन पंजाब के फिरोजपुर में आबादी के बीच गिर गया, जिसमें एक परिवार के सदस्य घायल हो गए। जिन जगहों पर ड्रोन देखे गए, उनमें बारामुला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लाखी नाला शामिल हैं।

About jagatadmin

Check Also

टीटीपी ने दबाई पाकिस्तान की कमजोर नस, चीन तक बढ़ी बेचैनी, असीम मुनीर बॉर्डर से सेना बुलाने को मजबूर

इस्लामाबाद: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के लड़ाके पाकिस्तानी सेना को लगातार निशाना बना रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *