‘कनाडा से 8 लाख हिंदुओं को निकालने की मांग’, खालिस्तानी समर्थकों ने निकाली एंटी हिंदू परेड

कनाडा में एक बार फिर से हिंदुओं को निशाना बनाए जाने का मामला सामना आया है. टोंरटो में एक हिंदू विरोधी परेड का आयोजन किया गया है. कनाडा में हाल ही में चुनाव हुआ था और मार्क कार्नी ने जीत के साथ दोबारा प्रधानमंत्री पद संभाला है.

दरअसल कनाडा के पत्रकार डेनियल बोर्डमैन ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें वीडियो भी अटैच है. वीडियो में टोरंटो के मलटन के गुरुद्वारे में कथित तौर पर हिंदू विरोधी परेड दिखाई गई है. बोर्डमैन ने पोस्ट में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की सरकार से सवाल भी पूछा है. उन्होंने लिखा, क्या वे पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तरह खालिस्तानियों के प्रति नरम रवैया अपनाएंगे या सख्त होंगे?

पत्रकार ने खालिस्तानी समर्थकों को लेकर उठाया सवाल 

पत्रकार बोर्डमैन ने एक्स पर लिखा, ”हमारी सड़कों पर उत्पात मचाने वाले जिहादियों ने सामाजिक ताने-बाने को काफी नुकसान पहुंचाया है और वे हर यहूदी को धमका रहे हैं, लेकिन खालिस्तानी समाज के लिए सबसे घृणित विदेशी वित्तपोषित खतरे के रूप में उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. क्या मार्क कार्नी का कनाडा जस्टिन ट्रूडो के कनाडा से अलग होगा?”

किसने की 8 लाख हिंदुओं को कनाडा से बाहर करने की मांग

एक्स पर शॉन बिंदा नाम के एक यूजर ने पोस्ट शेयर की है. बिंदा ने एक्स पर लिखा, ”माल्टन गुरुद्वारा (टोरंटो) में के-गैंग ने बेशर्मी से 8 लाख हिंदुओं को हिन्दुस्तान भेजने की मांग की है. ये सभी त्रिनिदाद, गुयाना, सूरीनाम, जमैका, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड, मलेशिया, श्रीलंका, सिंगापुर, केन्या और अन्य जगहों से संबंध रखते हैं.” बिंदा की पोस्ट को पत्रकार बोर्डमैन ने रीपोस्ट किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एम्स के जूनियर डॉक्टर ने की आत्महत्या, हॉस्टल के कमरे में पंखे पर लटका मिला शव
Next post पहलगाम हमले पर आरिफ मोहम्मद खान का बड़ा बयान, बोले- ‘भारत को अंदर से…’