



अबू धाबी/जेद्दा: जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले से पूरा भारत हिला हुआ है। आतंकियों ने मशहूर पर्यटक स्थल पहलगाम में अंधाधुंध फायरिंग की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आतंकी सेना और पुलिस की वर्दी में पहुंचे थे और उनके पास एके-47 और अन्य हथियार थे। इस दौरान आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को गोली मारी। आतंकवादी घटना में 28 लोग मारे गए हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सऊदी अरब दौरा बीच में ही रोक दिया और मंगलवार-बुधवार की रात ही वापस लौटने का फैसला किया। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर दुनिया भर के देशों की प्रतिक्रिया आ रही है।



सऊदी प्रिंस ने की हमले की निंदा
सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले की निंदा की और मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। दोनों नेताओं ने पूरी ताकत से लड़ने का संकल्प लिया। भारत की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि पीएम मोदी की सऊदी क्राउन प्रिंस से मुलाकात के दौरान यह चर्चा हुई।
खाड़ी के एक और अहम देश और भारत के दोस्त संयुक्त अरब अमीरात ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। यूएई के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ‘संयुक्त अरब अमीरात पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाने वाले आतंकी हमले की निंदा करता है, जिसमें दर्जनों मासूम लोग मारे गए और घायल हुए।’
ईरान का भी आया बयान
ईरान ने भी आतंकी हमले की निंदा की है। ईरान के दूतावास के एक्स हैंडल पर लिखा गया कि ‘नई दिल्ली स्थित इस्लामी गणतंत्र ईरान का दूतावास जम्मू-कश्मीर के पहलगाम शहर में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में निर्दोष लोग मारे गए और घायल हुए। हम भारत सरकार और भारत के लोगों, विशेष रूप से इस हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं, और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।’
Jagatbhumi Just another WordPress site
